मथुरा (Mathura) में यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway) पर तड़के भीषण सड़क हादसा, 7 बसें और 3 गाड़ियां टकराईं। 13 की मौत, 33 घायल, शवों की पहचान DNA टेस्ट से होगी।
मथुरा
उत्तर प्रदेश (UP) के मथुरा में मंगलवार तड़के यमुना एक्सप्रेसवे पर ऐसा मंज़र दिखा, जिसने रेस्क्यू टीमों तक को झकझोर कर रख दिया। सुबह करीब 4:30 बजे, आगरा से नोएडा की ओर जाते हुए माइलस्टोन 127 (बलदेव क्षेत्र) पर 7 बसें और 3 छोटी गाड़ियां एक-दूसरे से टकरा गईं। घना कोहरा और बेहद कम विजिबिलिटी इस भीषण हादसे की बड़ी वजह बताई जा रही है।
हादसे की भयावहता का अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि अब तक 13 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि करीब 33 यात्री घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना के बाद वाहनों में भयंकर आग लग गई। बसों के भीतर जले हुए और कटे हुए मानव अंग मिले, जिससे शवों की पहचान मुश्किल हो गई है। प्रशासन के अनुसार मृतकों के जले अवशेष 17 थैलियों में भरकर पोस्टमार्टम हाउस लाए गए, और अब पहचान डीएनए टेस्ट से कराई जाएगी।
हादसे के कारण यमुना एक्सप्रेसवे पर करीब 3 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। रेस्क्यू ऑपरेशन लगभग 6 घंटे तक चला, जिसमें आसपास के 9 थानों की पुलिस, फायर ब्रिगेड और SDRF के 50 जवान जुटे रहे। प्रशासन ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त वाहनों में कुल 70 लोग सवार थे।
इस हादसे में बीजेपी के एक नेता की भी मौत हुई है। वहीं, एक चश्मदीद ने बताया कि आग लगने के बाद फायर ब्रिगेड और पुलिस की गाड़ियां देर से पहुंचीं, बसों के दरवाज़े बंद थे और कई लोगों ने खिड़कियों से कूदकर जान बचाई।
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर संज्ञान लेते हुए मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
ना चूल्हा, ना अकेलापन | गुजरात का वह गांव जहां पूरा जीवन एक ही रसोई के इर्द-गिर्द धड़कता है
40 मिनट तक पुतिन की चौखट पर ठिठके शहबाज | मीटिंग में जबरन घुसे, दुनिया ने देखी पाक पीएम की बेइज्जती
जज ने किया पॉवर का मिसयूज, हाईकोर्ट ने किया सस्पेंड | जज ने DSP को गिरफ्तार करने का दिया था आदेश
2026 में कौन-सा त्योहार कब पड़ेगा, जानिए महीना-दर-महीना पूरा शेड्यूल
‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।
