मथुरा में पुलिस और लुटेरों के बीच मुठभेड़, एक लाख का इनामी बदमाश घायल, उसके तीन साथी भी हत्थे चढ़े, एक करोड़ रुपए लूटकर भागे थे

मथुरा 

उत्तर प्रदेश के मथुरा में एक बुलियन कारोबारी से करीब दो हफ्ते पहले दिनदहाड़े एक करोड़ की लूट को अंजाम देने वाले बदमाशों और पुलिस  के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने एक लाख के इनामी और लूट के मास्टर माइंड अरविंद समेत चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।

बदमाशों से मुठभेड़ मथुरा में नगर कोतवाली क्षेत्र माल गोदाम रोड के पास हुई। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से अरविंद घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अरविंद 20 दिन पूर्व हुई बुलियन कारोबारी के साथ एक करोड़ पांच लाख रुपए  की लूट का मास्टरमाइंड है। पुलिस ने लुटेरों को गिरफ्तार करते हुए क 45 लाख रुपए की बरामदगी भी की है।

बुलियन कारोबारी से लूट के मामले में अरविंद करीब 20 दिनों से फरार चल रहा थापुलिस को इसकी काफी दिनों से तलाश थीबदमाशों की गिरफ्तारी के लिए आईजी ने 15 टीमें, जिसमें 100 से ज्यादा इंस्पेक्टर लगाए गए थे लूट के मास्टरमाइंड अरविंद को गिरफ्तार करने के लिए कई जगह दबिश दी जा रही थी लूट मामले में पुलिस सात आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है

आपको बता दें कि मथुरा शहर के घीया मंडी इलाके के निवासी बुलियन कारोबारी अंकित बंसल अपने घर से 16 अगस्त की सुबह करीब दस बजे एक करोड़ पांच लाख रुपए भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में जमा करने जा रहे था, तभी चार नकाबपोश बदमाशों ने तमंचे के बल पर उनसे रुपयों से भरा बैग लूट लिया था और फरार हो गए थे दिनदहाड़े लूट की इस घटना से शहर में हड़कंप मच गया था

पहले आत्मसमर्पण के लिए ललकारा
पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ उस समय हुई जब उनकी धरपकड़ के लिए मथुरा के थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत माल गोदाम रोड पर पुलिस मुस्तैद थी सूचना के आधार पर पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी करते हुए उन्हें आत्मसमर्पण करने के लिए कहा लेकिन बदमाशों ने पुलिस के बीच घिरता देख आत्मसमर्पण की जगह फायरिंग कर दी पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया और उसके 3 साथी पुलिस की गिरफ्त में आ गए

45 लाख और बरामद
सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने इन बदमाशों के कब्ज़े से 45 लाख की नगदी बरामद की अब तक पुलिस 1 करोड़ 5 लाख की रकम में से कुल 90 लाख बरामद कर चुकी है एसएसपी गौरव ग्रोवर ने बताया कि मुठभेड़ में घायल बदमाश अरविंद 1 लाख का इनामी है इसी अरविंद ने 16 अगस्त को अपने साथियों के साथ मिलकर दिनदहाड़े बुलियन कारोबारी से लूट की वारदात को अंजाम दिया था

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?