अमरोहा
उत्तरप्रदेश (UP) में अमरोहा (Amroha) जनपद के रजबपुर थाना क्षेत्र स्थित अतरासी गांव सोमवार को उस वक्त दहल उठा, जब एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट हो गया। धमाका इतना भयानक था कि टीनशेड की छत सहित पूरा भवन धराशायी हो गया, और मौके पर चार महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 9 लोग गंभीर रूप से झुलस गए।
मंजर था रोंगटे खड़े कर देने वाला
धमाके के बाद चारों तरफ धुएं और चीत्कार की गूंज थी। शवों के चिथड़े खेतों तक जा गिरे, और पूरा इलाका बारूद की गंध और दहशत से भर गया। मलबे में दबे लोगों को स्थानीय ग्रामीणों और पुलिस ने मिलकर बाहर निकाला।
मृतकों के नाम
- रूक्साना, पत्नी जाकिर (रजबपुर)
- शहनाज, पत्नी शाबिर (रजबपुर)
- रूमा, पत्नी दानवीर सिंह (पपसरा)
- प्रवेश देवी, पत्नी शोविंद्र (पपसरा)

घायलों की सूची
- मोना (मोतीनगर)
- विशाल (मोतीनगर)
- सलोनी (अतरासी कलां)
- इंद्रवती (मोतीनगर)
- सोनिया (पपसरा)
- पूजा पत्नी राजेश (पपसरा)
- पूजा पुत्री गिरीशचन्द्र (मोतीनगर)
- नाजरीन (मंगुपुरा)
- पूजा पत्नी अमित (मोतीनगर)
इन सभी को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां कई की हालत नाजुक बताई जा रही है।
कौन है जिम्मेदार? लाइसेंस से लेकर बिल्डिंग तक जांच के घेरे में
यह फैक्ट्री गांव अतरासी निवासी बिलाल की जमीन पर हापुड़ निवासी सैफउर्ररहमान द्वारा संचालित की जा रही थी। शादी-ब्याह में छोड़े जाने वाले पटाखे और बारूद के गोले यहां बनाए जाते थे। डीएम निधि गुप्ता वत्स और एसपी अखिलेश भदौरिया मौके पर पहुंचे और जांच के लिए उच्चस्तरीय समिति का गठन किया गया।
DM के निर्देश
“पूरे मामले की गहन जांच होगी। लाइसेंस, निर्माण मानदंड, सुरक्षा प्रोटोकॉल – हर पहलू की जांच की जाएगी। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।”
गांव वालों ने बचाई जान, खुद जलते मलबे में कूदे
धमाके के बाद सबसे पहले ग्रामीण मौके पर पहुंचे। मलबे में फंसी महिलाओं के शव हाथों से खोदकर निकाले गए। दमकल और पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
गोदावरी में समा गया सुनहरा भविष्य | तेलंगाना में डूबे राजस्थान के 5 युवक, इनमें तीन सगे भाई
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें