उत्तरप्रदेश में आधी रात पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, IG से लेकर कई जिलों के SP बदले | वाराणसी, अयोध्या और गोरखपुर में बड़ा उलटफेर | यहां देखें पूरी लिस्ट

लखनऊ 

उत्तर प्रदेश (UP) में योगी सरकार ने सोमवार आधी रात के बाद पुलिस महकमे में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल कर डाला। IG और DIG स्तर के अफसरों के साथ-साथ 7 जिलों के पुलिस अधीक्षकों (SP) का तबादला कर दिया गया है। खास बात यह है कि इन तबादलों में गोरखपुर, अयोध्या और वाराणसी जैसे हाई-प्रोफाइल जिलों में शीर्ष स्तर पर फेरबदल हुआ है। वहीं मंगलवार को भी 10 अन्य आईपीएस अधिकारियों के तबादले का आदेश जारी किए गए

जनता ने जिसे विधायक बनाया, वह दलाल निकला | विधानसभा में सवाल हटवाने की मांगी ढाई करोड़ की कीमत, ACB ने रंगे हाथ दबोचा | 11 महीने में ही बिखर गया जनमत का भरोसा

सरकार ने वाराणसी रेंज के IG मोहित गुप्ता को प्रदेश का नया गृह सचिव बनाया है। यह पद आईपीएस कोटे से होता है और बीते दो हफ्तों से खाली पड़ा था। गृहविभाग में मोहित गुप्ता की एंट्री के साथ ही महाकुंभ के बाद वेटिंग में चल रहे DIG वैभव कृष्णा को वाराणसी का नया DIG बना दिया गया है।

गोरखपुर और अयोध्या में भी दिलचस्प अदला-बदली हुई है। अयोध्या के SSP राज करन नैय्यर को गोरखपुर भेजा गया है, वहीं गोरखपुर SSP डॉ. गौरव ग्रोवर अब अयोध्या के SSP होंगे। लखनऊ ACO में तैनात लक्ष्मी निवास मिश्र को SP रेलवे गोरखपुर बनाया गया है, जबकि गोरखपुर SP रेलवे रहे संदीप कुमार मीना को संतकबीरनगर भेजा गया है।

प्रमोशन के बाद मुजफ्फरनगर SSP अभिषेक सिंह को सहारनपुर DIG की जिम्मेदारी दी गई है। कौशांबी के SP बृजेश कुमार श्रीवास्तव अब SSP इटावा होंगे। वहीं इटावा SSP संजय कुमार को मुजफ्फरनगर का SSP बनाया गया है। गाजियाबाद में पुलिस उपायुक्त रहे राजेश कुमार द्वितीय को कौशांबी का नया SP नियुक्त किया गया है। नीचे देखिए पूरी लिस्ट:

नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

जनता ने जिसे विधायक बनाया, वह दलाल निकला | विधानसभा में सवाल हटवाने की मांगी ढाई करोड़ की कीमत, ACB ने रंगे हाथ दबोचा | 11 महीने में ही बिखर गया जनमत का भरोसा

बैंकों की नींव हिलाने वाली साइबर साजिश! अफसरों की मिलीभगत से 12 राज्यों में बिछा 12.8 करोड़ की ऑनलाइन ठगी का जाल, बांसवाड़ा से डिप्टी मैनेजर और पूर्व कर्मचारी गिरफ्तार | मास्टरमाइंड दुबई फरार

UPI यूजर्स तैयार हो जाएं! 16 जून से हर पेमेंट के साथ कुछ बदलेगा | आपको चौंकाएगा नया अनुभव

बिना कागज़, बिना कलम… जज ने कर दिया इंसाफ! | तीन आपराधिक केसों में मौखिक ‘रिहाई’, हाईकोर्ट ने बर्खास्त कर कहा – यह बर्दाश्त नहीं

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें