एटा
सरकारी बैंक के एक मैनेजर ने उप शाखा प्रबंधक और कैशियर के साथ मिलकर फर्जी दस्तावेजों के जरिए ग्राहकों के खातों से 1.40 करोड़ रुपये हड़प लिए। इस रकम में 90 लाख रुपये ग्राहकों के खाते से और बाकी अन्य बैंकों की धनराशि से चुराई गई। इस मामले में पुलिस ने बैंक मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया है।
मामला उत्तरप्रदेश (UP) में एटा (Etah) की जीटी रोड स्थित यूको बैंक का हैजिसके ब्रांच मैनेजर अच्युत त्रिपाठी ने उप शाखा प्रबंधक कंचन अश्वनी और कैशियर रामचंद्र अग्निहोत्री के साथ मिलकर फर्जी दस्तावेजों के जरिए 1.40 करोड़ रुपये हड़प लिए। इस मामले में दर्ज शिकायत के बाद एटा कोतवाली पुलिस ने मोहल्ला बनवारी नगर कस्बा व थाना छिबरामऊ जिला कन्नौज निवासी मैनेजर अच्युत त्रिपाठी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
ऐसे हुआ खुलासा
गबन का खुलासा तब हुआ जब बैंक के कस्टमर शैलेन्द्र कुमार, निवासी शीतलपुर, अपनी पासबुक अपडेट कराने बैंक पहुंचा। दरअसल शैलेन्द्र का मकान निर्माण के लिए 29.50 लाख रुपये का हाउस लोन स्वीकृत हुआ था। लोन की पहली और दूसरी किश्त निकालने के बाद जब उसने चेकबुक और पासबुक मांगी तो बैंक स्टाफ ने बहाने बनाकर टाल दिया। बाद में शैलेन्द्र को पता चला कि उनके खाते से 9.50 लाख रुपये फर्जी दस्तावेज और हस्ताक्षर के जरिए निकाल लिए गए। इसी बीच, बैंक मैनेजर का तबादला कानपुर कर दिया गया। शिकायत पर भी जब कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो शैलेन्द्र ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। न्यायालय के आदेश पर कोतवाली नगर पुलिस ने बैंक मैनेजर और उनके सहयोगियों के खिलाफ छह मुकदमे दर्ज किए। एटा पुलिस ने आरोपी शाखा प्रबंधक अच्युत त्रिपाठी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
मैनेजर के खिलाफ 6 केस दर्ज
मैनेजर के खिलाफ 6 केस दर्ज हैं। ग्राहकों का आरोप है कि इनके माध्यम से होम लोन कराया तो उसकी आधी से ज्यादा रकम इन्होंने खुद ले ली। न तो हमारा मकान बन सका और न ही आगे और कोई काम कर पा रहे हैं। ऋण धनराशि के भुगतान के लिए हमारे पास संदेश आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि इनके साथ कैशियर व अन्य लोग भी मिले हुए थे। जो बाउचर पर अधिक रकम भरकर निकाल लेते थे। हमने वाउचर में 3 लाख रुपये भरे तो वह उसको 6 लाख करके निकाल लेते थे। इस मामले की जानकारी हमें पासबुक चढ़वाने के बाद मिली। इसके अलावा एक-दूसरे के साथ इस प्रकार की ठगी होने का मामला सामने आया, तब पता चला कि यहां तो लाखों की धोखाधड़ी की गई है।
एटा के अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार सिंह ने बताया, “यूको बैंक के तत्कालीन शाखा प्रबंधक और स्टाफ ने ग्राहकों और अन्य बैंकों के खातों से 1.40 करोड़ रुपये का गबन किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमे दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।”
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
इस स्टेट में असिस्टेंट प्रोफेसर के 562 पदों पर होगी भर्ती | जानें; किस विषय के कितने हैं पद
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें