आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर खड़ी स्लीपर कोच बस में ट्रक ने पीछे से मारी टक्कर, 5 की मौत

फिरोजाबाद 

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर फिरोजाबाद के थाना नगला खंगार क्षेत्र में मंगलवार तड़के करीब 5 बजे एक दिल दहलाने वाला सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए हैं। घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर प्रशासन मौजूद है। नगला खंगार इलाके में तेज रफ्तार ट्रक  ने एक स्लीपर कोच को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण  थी कि ट्रक के परखच्चे उड़ गए। हादसे में ट्रक ड्राइवर, क्लीनर और बस के ड्राइवर समेत 5 लोगों की मौत हुई है। जबकि दो लोग घायल हैं। बस आगरा से लखनऊ की तरफ जा रही थी। रास्ते में तकनीकी खराबी आने के चलते ड्राइवर ने बस को सड़क किनारे खड़ा कर दिया था, तभी पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी।

जयपुर से यात्रियों को लेकर बिहार जा रही थी डबल डेकर बस
एक डबल डेकर बस राजस्थान के जयपुर से यात्रियों को लेकर बिहार जा रही थी। डबल डेकर बस में करीब 40 से 50 यात्री सवार थे। अभी बस थाना नगला खंगार क्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर पहुंची थी कि तभी बस खराब हो गई्र। ड्राइवर ने बस को रोड साइड खड़ा कर दिया। इसके बाद नीचे उतरकर ड्राइवर और कंडक्टर बस को चेक कर रहे थे। तभी पीछे से आए ट्रक  ने बस में टक्कर मार दी। हादसे में ट्रक  ड्राइवर रेशम थापा, कंडक्टर आनंद कुमार समेत बस के ड्राइवर रामसेवक और दो अन्य की मौत हो गई। वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद अफरा तफरी मच गई। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। अभी दो मृतकों की शिनाख्त नहीं हो सकी है।




 

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?