शिक्षक राष्ट्र निर्माण की धुरी: ओमपाल सिंह

मुरादाबाद 

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के बसंत उत्सव पर मंडलीय शिक्षक सम्मेलन


मुरादाबाद के एमआईटी सभागार राम गंगा विहार में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश के बैनर तले बसंत उत्सव पर मंडलीय शिक्षक सम्मेलन का आयोजन किया गया।

 इस अवसर पर मुख्य वक्ता अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री ओमपाल सिंह ने वर्तमान परिदृश्य में समाज में उभर रही समस्याओं और उनके निराकरण हेतु शिक्षक समाज की भूमिका पर बल दिया एवं वर्तमान परिदृश्य में समाज में गिरते नैतिक मूल्यों और बिखरते सामाजिक परिवेश को सही दिशा दिखाने में अध्यापकों की भूमिका पर अपने विचार रखते हुए कहा कि शिक्षक राष्ट्र निर्माण की धुरी है। उसी के द्वारा समाज एवं राष्ट्र का निर्माण एवं उत्थान संभव है।

कार्यक्रम अध्यक्ष महापौर विनोद अग्रवाल ने शिक्षकों को उनके कर्तव्यों और अधिकारों के प्रति सजग करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे अथक प्रयासों के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। मंच पर प्रदेश संगठन मंत्री माध्यमिक संवर्ग सुरेंद्र प्रकाश भटनागर, प्रदेश महामंत्री प्राथमिक संवर्ग भगवती सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष माध्यमिक संवर्ग जोगिंदर पाल सिंह, प्रदेश संयुक्त मंत्री हरिओम शर्मा, सदस्य प्रदेश कार्यकारिणी आशुतोष शर्मा उपस्थित रहे।

ब्लॉक संयोजक व सह संयोजकों की घोषणा

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष प्राथमिक संवर्ग शांति भूषण वर्मा द्वारा ने जनपद मुरादाबाद में ब्लॉक संयोजक व सह संयोजकों की घोषणा की। कल्लू सिंह को संयोजक व दीपक गोले को सह संयोजक ब्लॉक कुंदरकी,  कुलदीप पवार को संयोजक व श्रीमती सरिता चौहान को सह संयोजक ब्लॉक मुरादाबाद,  खिलेंद्र सिंह को संयोजक व शीशपाल सिंह को सह संयोजक डिलारी, भागीरथ सैनी को संयोजक व  कुलदीप सयाल को सह संयोजक ब्लॉक मुंडा पांडे , गौरव यादव को संयोजक व  विद्या रतन वर्मा को सह संयोजक ब्लॉक छजलैट व श्रीमती नीलम भुइयार को संयोजक नगर क्षेत्र मुरादाबाद घोषित किया गया। 

इस अवसर पर डॉ. बीबी सिंह प्रधानाचार्य हिंदू डिग्री कॉलेज मुरादाबाद, डॉ. अनिल कुमार, डॉ. विनोद पांडे, डॉक्टर डीपीएस रावत, डॉक्टर महिपाल सिंह, आनंद कुमार सिंह, डॉक्टर देवेंद्र सिंह पूर्व प्रधानाचार्य चित्रगुप्त इंटर कॉलेज, अनुज अग्रवाल प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज मानपुर, श्रीपाल दिवाकर प्रवक्ता केजीके इंटर कॉलेज, राजीव मोहन प्रधानाचार्य किसान इंटर कॉलेज जहांगीरपुर, अनिल कुमार प्रवक्ता, देवराज सिंह जिला अध्यक्ष अमरोहा, विकास बांगा महामंत्री अमरोहा, दिग्विजय सिंह जिला अध्यक्ष बिजनौर, पंकज विश्नोई जिला महामंत्री बिजनौर, श्रविंद्र गंगवार संयोजक रामपुर, विपेंद्र कुमार सह संयोजक रामपुर आदि बड़ी संख्या में शिक्षकगण  उपस्थित रहे। संचालन राहुल तिवारी जिला मीडिया प्रभारी ने किय। आयोजक मंडल में अकरम हुसैन जिला महामंत्री, देवेंद्र कुमार जिला कोषाध्यक्ष, अजयपाल सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष, राजकुमार शर्मा संयुक्त महामंत्री, विजय शंकर संगठन मंत्री, तहरीश तिवारी मंत्री आदि रहे।






 

प्रतिक्रिया देने के लिए ईमेल करें  : ok@naihawa.com

 


SHARE THIS TOPIC WITH YOUR FREINDS