जयपुर
राजस्थान के बजट में की गई घोषणा के अनुरूप सरकार ने कोरोना काल में काटे गए 15 दिन का वेतन कर्मचारियों को वापस करने के आदेश 26 फरवरी को जारी कर दिए। दो दिन पहले ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट भाषण में इसकी घोषणा की थी। वित्त विभाग ने इसके तहत लगभग 1600 करोड़ रुपए का भुगतान जारी करने की स्वीकृति दी है। सरकार ने मार्च 2020 में लॉकडाउन के दौरान राज्य के कर्मचारियों के वेतन से 15 दिन के वेतन की कटौती की थी।
गहलोत ने सोशल मीडिया पर कर्मचारियों जताया आभार
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा- सरकारी कर्मचारियों का आंशिक वेतन स्थगित किया था। मैंने 2 दिन पहले बजट में इस वेतन के भुगतान की घोषणा की थी। आज वित्त विभाग ने इसके लिए 1600 करोड़ रुपए भुगतान के आदेश जारी किए हैं। मुश्किल वक्त में सरकार का साथ देने के लिए सभी कर्मचारियों का आभार।
प्रतिक्रिया देने के लिए ईमेल करें : ok@naihawa.com
SHARE THIS TOPIC WITH YOUR FREINDS
2 thoughts on “कोरोनाकाल में काटे वेतन का भुगतान करने के आदेश जारी, वित्त विभाग ने दिए 1600 करोड़”
Comments are closed.