‘मुझे हाईकोर्ट जज बना दो!’ | सुप्रीम कोर्ट भड़का, कहा— न्याय व्यवस्था का मज़ाक मत उड़ाओ

नई दिल्ली 

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में ऐसा नज़ारा देखने को मिला, जिसे सुनकर कोर्ट खुद हैरान रह गया। एक वकील जी. वी. सरवन कुमार ने याचिका दायर की— सीधी, साफ़ और सीधे आकाश को छूती हुई मांग:
“मुझे तेलंगाना हाईकोर्ट का जज नियुक्त कर दिया जाए!”

जयपुर में सड़क पर दौड़ी मौत | बेकाबू डंपर ने एक किलोमीटर तक रौंदे 10 वाहन, 13 की मौत, कई गंभीर घायल

बस। न कोई मेरिट, न कॉलेजियम की सिफारिश, न प्रक्रिया—सीधा “मुझे कुर्सी चाहिए” वाला आवेदन। मुख्य न्यायाधीश बी.आर. गवई और न्यायमूर्ति के. विनोद चन्द्रन की पीठ यह याचिका देखते ही भौचक्क हो गई।
फाइल पढ़ी।
नजरें उठाईं।
और सीधा तंज दागा—

“क्या हम यहीं सुप्रीम कोर्ट के तीन वरिष्ठ जजों को बुलाएं और तुरंत कोलेजियम की मीटिंग करवा दें?”
“ये न्याय प्रणाली का मज़ाक है!”

अदालत ने साफ कहा— यह याचिका न सिर्फ संविधान, बल्कि कोलेजियम सिस्टम पर भी सीधा उपहास है। जैसे ही कोर्ट का मूड तपता गया, याचिकाकर्ता की ओर से पेश वकील ने घबराकर कहा—
“माय लॉर्ड, हम याचिका वापस लेना चाहते हैं…”

लेकिन CJI यहीं नहीं रुके। उन्होंने सख्त लहजे में कहा—

“ऐसी याचिकाएँ दायर करने वालों की बार काउंसिल की सनद रद्द हो जानी चाहिए!”

पीठ ने फटकार वकील पर भी लगाई कि
“आपको तो ऐसी याचिका फाइल करने की अनुमति ही नहीं देनी चाहिए थी!”

वकील ने तुरंत माफी मांगी— और मामला समाप्त कर दिया गया। लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इस एक सुनवाई में साफ कर दिया कि—जजों की नियुक्ति कोई ‘मांगो और पा जाओ’ योजना नहीं है। यह संविधान, पात्रता और कोलेजियम के फैसलों पर आधारित गंभीर प्रक्रिया है।

नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

जयपुर में सड़क पर दौड़ी मौत | बेकाबू डंपर ने एक किलोमीटर तक रौंदे 10 वाहन, 13 की मौत, कई गंभीर घायल

’10 लाख मंजूर कर… वरना अंजाम भुगत’ | जयपुर में VDO ने फांसी लगाई, सरपंच व महिला अधिकारी पर प्रताड़ना का आरोप

भरतपुर से मानवीयता की सबसे सुंदर खबर | 10 साल की जुदाई… एक पल का आलिंगन… और आंखों में भर आया पूरा ब्रह्मांड

सुप्रीम कोर्ट ने पांच पूर्व हाईकोर्ट जजों को दिया सीनियर एडवोकेट का दर्जा | फुल कोर्ट बैठक में हुआ फैसला

इंसाफ की राह में 5 हफ्तों की देरी ने बढ़ा दी पीड़ा | नाबालिग पीड़िता के गर्भ को रोकने में भ्रम और लापरवाही, 11 सप्ताह का गर्भ बढ़कर 16-17 सप्ताह तक पहुंच गया | हाईकोर्ट ने दिखाई संवेदनशीलता, अब दिए ये आदेश

‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।