नई दिल्ली
देशभर के करोड़ों लोनधारकों के लिए आज की सुबह खुशखबरी लेकर आई। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने शुक्रवार को ऐसा बड़ा दांव चला है जिसने बैंकिंग सेक्टर में हलचल मचा दी है। RBI ने रेपो रेट में 50 बेसिस पॉइंट (0.50%) की भारी कटौती कर दी है। इसका सीधा फायदा Home Loan, Auto Loan, Personal Loan लेने वालों को मिलने वाला है। अब आपकी EMI (मासिक किस्त) में हजारों रुपये की बचत होगी। यानी हर महीने आपकी जेब में अतिरिक्त पैसे बचेंगे। कैसे? कितना फायदा होगा 20 लाख, 30 लाख, 50 लाख के होम लोन पर? पूरा कैल्कुलेशन जानने के लिए खबर पढ़िए — आप भी हो सकते हैं इस राहत के हकदार।
RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा ने मौद्रिक नीति समिति (MPC) के फैसले की घोषणा करते हुए बताया कि रेपो रेट अब घटकर 5.50 फीसदी रह जाएगा। इस ऐलान के साथ ही होम लोन, ऑटो लोन समेत सभी तरह के बैंक लोन सस्ते हो जाएंगे। यानी आपके मासिक बजट में बड़ी राहत मिलने वाली है। अगर आपने पहले से कोई लोन ले रखा है तो आपकी ईएमआई अब घटने वाली है। आइए जानें किस लोन पर कितनी राहत मिलने जा रही है:
50 लाख के होम लोन पर
🔸 पहले EMI: ₹40,231
🔸 अब EMI: ₹38,446
👉 हर महीने ₹1,785 की बचत
30 लाख के होम लोन पर
🔸 पहले EMI: ₹26,035
🔸 अब EMI: ₹25,093
👉 हर महीने ₹942 की बचत
25 लाख के होम लोन पर
🔸 पहले EMI: ₹21,696
🔸 अब EMI: ₹20,911
👉 हर महीने ₹785 की बचत
20 लाख के होम लोन पर
🔸 पहले EMI: ₹17,995
🔸 अब EMI: ₹17,356
👉 हर महीने ₹639 की बचत
बैंक जल्द कर सकते हैं ब्याज दरों में बदलाव
बैंकिंग सेक्टर के सूत्रों के मुताबिक, जल्द ही सभी बैंक अपने-अपने लोन की ब्याज दरों में रेपो रेट के अनुपात में कटौती कर देंगे। इस प्रक्रिया के बाद लोन लेने वालों को इस राहत का पूरा फायदा मिलना शुरू हो जाएगा।
EMI कम लेकिन राहत बड़ी
ब्याज दरों में इस कटौती से मंदी के दौर में बाजार में मांग बढ़ने की भी उम्मीद जताई जा रही है। गृह निर्माण क्षेत्र (Real Estate), ऑटो सेक्टर, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स जैसे उद्योगों में इसका सकारात्मक असर देखने को मिलेगा। तो अगर आप भी लोन ले चुके हैं या नया लोन लेने की सोच रहे हैं, तो यह मौका आपके लिए फायदे का सौदा साबित हो सकता है।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
राजस्थान की इस यूनिवर्सिटी को मिला नया कुलगुरु, राज्यपाल हरीशचंद्र बागड़े ने जारी किए आदेश
‘मां बनना सज़ा नहीं’ | मातृत्व अवकाश पर वेतनमान रोकना असंवैधानिक: हाईकोर्ट का बड़ा फैसला
जयपुर-दिल्ली डबल डेकर सहित ये ट्रेनें इन आठ दिनों रहेंगी रद्द, जानिए वजह
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें