जयपुर में महिला का मर्डर, कुचली हालत में खेत में मिला शव मिला

जयपुर 

जयपुर में करीब तीस -पैंतीस साल की एक महिला का मर्डर कर दिया गया। बुरी तरह कुचली हुई अवस्था शव एक खेत से गुरूवार को बरामद किया गया। मृतका की अभी पहचान नहीं हो सकी है।

महिला का सिर और चेहरा बुरी तरह से कुचला हुआ था। ऐसे आशंका है कि बदमाशों ने हत्या के बाद पहचान छुपाने के लिए ही उसका चेहरा और सिर बुरी तरह कुचल दिया और शव खेत में फेंक गए। शरीर पर भी कई जख्म के निशान हैं। इस कारण महिला की पहचान करना मुश्किल हो रहा है।

महिला का शव जयपुर के आंधी थाना इलाके में जमवारामगढ क्षेत्र के डांगरवाडा गांव में आंधी की तरफ़ राष्ट्रीय राजमार्ग दौसा-मनोहरपुर, कौथून के किनारे मिला है। लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। और मौके पर खोजी श्वान दल और फोरेसिंक की टीम को बुलाया गया।

पुलिस ने बताया कि ऐसी आशंका है कि महिला की हत्या कहीं और की गई और उसके बाद शव को यहां लाकर ठिकाने लगा दिया गया। महिला के शव के आसपास कई वाहनों के टायरों के निशान भी मिले हैं। महिला ने सलवार कुर्ता पहना है। उम्र करीब तीस से पैंतीस साल के बीच बताई जा रही है। शरीर पर किसी तरह का बर्थ मार्क या टैटू भी नहीं दिख रहा है। आसपास के थाना क्षेत्रों में पिछले दिनों दर्ज हुई गुमशुदगी फिलहाल सर्च की जा रही है।

बुढ़ापा पैरों से ऊपर की ओर शुरू होता है!

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के इन तीन भत्तों में होगा इजाफा

इस दिन लगेगा साल का पहला ग्रहण, इन राशियों पर पड़ेगा शुभ प्रभाव