भरतपुर
राजस्थान में 12 सितंबर को निजी बस ऑपरेटर्स की प्रदेशव्यापी हड़ताल के तहत भरतपुर जिले में भी इस दिन से निजी बसों के पहिए थम जाएंगे। रविवार को इस सम्बन्ध में राजस्थान लोक परिवहन बस सेवा और प्राइवेट बस एसोशियेशन की बैठक राजस्थान बस आपरेटर एसोशियेशन के प्रदेश विधि सलाहकार दीपक मुद्गल एडवोकेट की अध्यक्षता में हुई।
मैराथन में दौड़े वैश्य समाज के हजारों लोग, 17 सितम्बर को दिखाएंगे ताकत
बैठक में संघर्ष समिति के संयोजक करतार सिंह ने बताया कि भरतपुर जिले में सभी मार्गों पर टोलियों का गठन कर दिया गया है। यह टोलियां बसों के संचालन की निगरानी करेंगी। उन्होंने कहा कि इस हड़ताल के बाद भी गलती से किसी ने कोई बस चलाई और उसमे कोई नुकसान हुआ तो इसकी जिम्मेदारी बस मालिक और बस स्टाप की होगी।
करतार सिंह ने बताया कि जिन टोलियों का गठन किया गया है उनमें से भरतपुर से जयपुर मार्ग पर महेश मदेरणा और दीवान सिंह की टोली, भरतपुर से अलवर मार्ग पर दिनेश चतुर्वेदी और रज्जो सोलंकी की, भरतपुर से पहाड़ी मार्ग पर गौरव सिंह और दीपू ठाकुर, बाड़ी-बसेड़ी मार्ग पर यशपाल सिंह और कंजू सिंह, धौलपुर मार्ग पर महेश गुर्जर, गोवर्धन और मथुरा मार्गों पर पप्पू चतुर्वेदी और दीपक चतुर्वेदी, रुदावल मार्ग पर रम्मो सेठ और गोपाल सिंह, खेड़ली गरासिया मार्ग पर प्रताप सिंह और मुकेश सिंह, बयाना-हिंडौन मार्ग पर राहुल सिंह और गुमान सिंह, भरतपुर से वैर मार्ग पर बंटू जघीना और शुभम चौधरी की टोलियों की निगरानी रहेगी।
करतार सिंह के अनुसार अगर कोई भी बस रोड पर मिली तो उसकी जिम्मेदारी मालिक की स्वयं की होगी। करतार सिंह ने यात्रियों से 12 सितम्बर को अपनी यात्रा टालने की अपील। उन्होंने बताया है कि सोमवार को परिवहन आयुक्त कन्हैया लाल स्वामी ने भरतपुर जिले से प्रदेश के विधि सलाहकार दीपक मुद् गल एडवोकेट को वार्ता के लिए बुलाया है।
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
मैराथन में दौड़े वैश्य समाज के हजारों लोग, 17 सितम्बर को दिखाएंगे ताकत
नागौर में बस और ट्रेलर में भीषण भिड़ंत, चार की मौत, 20 घायल
राजस्थान की इन दो सरकारी यूनिवर्सिटीज में नियुक्त हुए कार्यवाहक कुलपति | विरोध के स्वर भी उठे
