Weather Update : भीषण गर्मी से त्रस्त राजस्थान के लोगों के लिए राहत की खबर है। प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग के अलर्ट के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के असर से गुरूवार से मौसम करवट लेगा और इससे प्रदेश के कई जिलों में आंधी-बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग के नए अलर्ट के अनुसार राज्य के कुछ भागों में 6-8 जून के दौरान मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं आंधी व हल्की बारिश होने की संभावना है। इस दौरान कहीं-कहीं अचानक 30-40 KMPH की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी। राज्य के उत्तर-पश्चिमी भागों में आगामी 24 घटों के दौरान अधिकतम तापमान 44-46 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज होने तथा कहीं-कहीं हीटवेव की संभावना है।
अगले पांच दिन इन जिलों में ऐसा रहेगा मौसम
- 6 जून: जयपुर, अजमेर व बीकानेर जोधपुर संभाग में भी कहीं-कहीं पर वर्षा की संभावना।
- 7 जून: भरतपुर, जयपुर, कोटा, अजमेर संभागों व पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग में कहीं – कहीं पर वर्षा।
- 8 जून: भरतपुर, जयपुर, कोटा, अजमेर संभागों में व पश्चिमी राजस्थान में बीकानेर संभाग में कहीं- कहीं पर वर्षा होने की संभावना।
- 9 जून: भरतपुर, जयपुर, कोटा, अजमेर संभागों व पश्चिमी राजस्थान में बीकानेर संभाग में कहीं – कहीं पर वर्षा होने की संभावना।
- 10 जून: पूर्वी राजस्थान के भरतपुर, जयपुर, कोटा, अजमेर संभागों व पश्चिमी राजस्थान में बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं पर वर्षा होने की संभावना।
नई हवा’ की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
लोकसभा चुनाव-2024: राजस्थान में तस्वीर साफ, भाजपा को बड़ा झटका | यहां जानें-कौन कहां से जीता
नर को मादा बनाना अब चुटकी का काम… वैज्ञानिकों ने ढूंढ़ निकाली वो वजह जो करते हैं लिंग का निर्धारण
SEBI ने बदल दिया ये खास नियम, म्यूचुअल फंड में निवेश करने वालों को मिली बड़ी राहत
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें