डा. सुनील शर्मा बने भरतपुर के CMHO, कई संगठनों ने किया स्वागत

भरतपुर 

डा. सुनील शर्मा भरतपुर के नए मुख्य चिकित्सा एवं  स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) होंगे। डा. सुनील शर्मा के भरतपुर  का CMHO बनने पर  रविवार को विभिन्न संगठनों ने साफा बांधकर और दुपट्टा, माला, पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया।

इस अवसर पर पार्षद दीपक मुदगल ने कहा कि डा,सुनील शर्मा चिकित्सा के क्षेत्र में  बहुत लम्बे अनुभव  के साथ विभिन्न उच्च पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं जिससे निश्चित ही भरतपुर की जनता को लाभ मिलेगा।

दंत रोग विशेषज्ञ डा. धर्मेंद्र शर्मा ने कहा कि डा.सुनील शर्मा  बहुत ही सहज एवम सरल स्वभाव का  व्यक्तित्व होने के कारण निश्चित भरतपुर जिले को स्वास्थ्य एवम चिकित्सा के क्षेत्र सार्थक लाभ मिलेगा।

उदयभान सिंह गुर्जर ने कहा कि डा. सुनील शर्मा  सेंट्रल कारागृह  भरतपुर के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। साथ ही अन्य उच्च पदों पर भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। इस अनुभव का भरतपुर की जनता को लाभ मिलेगा।

इस अवसर पर नव नियुक्त CMHO डा. सुनील शर्मा ने कहा कि जनता को सभी सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि  कोरोना की चौथी  वेग से बचाव हेतु वृद्धजन एवम बच्चों को वेक्सिनेशन और भरतपुर में स्वास्थ्य संबंधित योजनाओं को बेहतर बनाना उनकी  प्राथमिकता रहेगी।

इस अवसर पर नगर निगम पार्षद प्रेमपाल सिंह, जामा मस्जिद व्यापार संघ के संरक्षक प्रीतम सिंह मक्कर, शिशु रोग विशेषज्ञ डा.विनोद गुप्ता, महिला रोग विशेषज्ञ डा.ऋतु गुप्ता, पंजाबी समाज के श्याम अरोड़ा, योगेंद्र सोनी, अध्यक्ष मोहन गुरु व कनिष्ठ अभियंता  नरेंद्र शर्मा ने स्वागत सम्मान करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर डा. सुनील शर्मा की धर्मपत्नी दीप्ति शर्मा का भी सम्मान किया गया।

हरियाणा में बड़ी वारदात: 25 लाख कैश से भरा PNB का ATM उखाड़ ले गए बदमाश

पापा हैं जज के ड्राइवर, बिटिया फर्स्ट अटेम्प्ट में बन गई सिविल जज, जयपुर से की थी कानून की पढ़ाई

अमृत समान है छाछ, हर रोज पीजिए

राजस्थान कांग्रेस में फिर बवाल: धारीवाल बोले सचिन नहीं गहलोत ही होंगे CM का चेहरा, सचिन पर निशाना- जिन्दा रहने को छपवा रहे खबर

7th Pay Commission के बाद नहीं आएगा नया वेतन आयोग! सैलरी बढ़ाने का आ सकता है नया फॉर्मूला

अफसरों की बेरुखी से अटक गई हजारों रेलकर्मियों की पदोन्नति, रेलवे बोर्ड ने जताई नाराजगी

अजब प्रेम का गजब ट्राएंगल : Facebook पर दोस्ती, पति को छोड़ 4 साल से प्रेमी के घर रह रही थी पत्नी, तीनों ही मूक बधिर

अद्भुत ग्रन्थ ‘राघवयादवीयम्’ उल्टा पढ़ें तो कृष्णकथा और सीधे पढ़ें तो रामकथा

हम गाड़ी की सर्विस तो करवाते हैं लेकिन क्या हमने अपने शरीर की सर्विस करवाई कभी?

ज्यादा शक्कर खाने से हो सकता है नुकसान, इन 5 बीमारियों का है खतरा