कच्चा परकोटा नियमन संघर्ष समिति की ओर से कच्चे परकोटे पर रहने वालों के लिए पट्टा देने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को करीब दो हजार पोस्टकार्ड लिखकर भेजे गए हैं। इस आन्दोलन के तहत हुई बैठक की अध्यक्षता कैप्टन प्रताप सिंह ने की। इस मौके पर पार्षद चंदा पंडा, पार्षद चतर सिंह, पार्षद किशोर सैनी, दौलत पाराशर, पूर्व नेता प्रतिपक्ष इंद्रजीत भारद्वाज, संघर्ष समिति के उप संयोजक राम चंदेला, भगवान सिंह, राजवीर सिंह, बॉबी शर्मा, किशन लाल सेन,समंदर सिंह, खूबी राम चौधरी , कृष्ण कश्यप , सज्जन सिंह, दलजीत सिंह, कालीचरण, नसीब खान, राजकुमार राजू, नारायण सिंह सहित गोवर्धन गेट से लेकर जघीना गेट तक के सैकड़ों परकोटे निवासी उपस्थित थे।संचालन कभी दीपक रेनू ने किया।
प्रतिक्रिया देने के लिए ईमेल करें : ok@naihawa.com