RPF SHO ने मंथली बढ़ाकर 11 हजार की, पांच हजार लेते हुए कांस्टेबल व दलाल सहित ACB ने दबोचा

कोटा 

एसीबी कोटा की टीम ने रामगंजमंडी रेलवे स्टेशन के RPF थाना के SHO बृजमोहन मीणा को एक कांस्टेबल तथा उसके दलाल के साथ पांच हजार रुपए की मंथली लेते हुए  गिरफ्तार कर लिया। उसने यह घूस  स्टेशन पर लाइसेंसी चाय-पानी के ट्रॉली वेंडर से ली थी।

एसीबी कोटा के एएसपी ठाकुर चन्द्रशील ने बताया कि RPF SHO बृजमोहन मीणा हर माह मंथली लेता था। पहले मंथली 5000 रुपए लेता था, जिसे अप्रेल माह से बढ़ाकर 11 हजार रुपए देने का दबाव बना रहा था। इसके बाद परिवादी ने एसीबी में शिकायत की। इसके बाद ट्रैप करने की योजना बनाई गई। एसीबी ने मीणा के अलावा कांस्टेबल रणधीर सिंह व दलाल राहुल वैष्णव को भी गिरफ्तार किया है।

कांस्टेबल व दलाल

यह था मामला
एसीबी अधिकारीयों के अनुसार परिवादी दुर्गेश वैरागी ने 28 अक्टूबर, 2021 को एक लिखित शिकायत की पेश थी कि वह रामगंजमंडी स्टेशन पर लाइसेंसी चाय पानी की ट्रॉली का वेण्डर है। RPF SHO बृजमोहन मीणा ने उसे धमकी दी कि यदि स्टेशन पर चाय-पान की स्टॉल लगानी है तो उसे पांच हजार रुपए की मासिक बंधी देनी पड़ेगी। नहीं देने पर काम धंधा बंद करवा देगा। इस शिकायत का 13 अप्रेल को सत्यापन करवाया। शिकायत की पुष्टि होने के बाद 21 अप्रेल को ट्रैप की कार्रवाई की गई।

आरोपी दलाल राहुल वैषण उर्फ गोलू ने दरा स्टेशन स्थिल परिवादी से बात कर रिश्वत की राशि पांच हजार रुपए प्राप्त किए। दलाल ने सीआई और कांस्टेबल के लिए घूस लेना कबूल किया गया। इसके बाद सीआई व कांस्टेबल को भी डिटेन किया गया।

EPFO: बढ़ सकती है EPF के लिए सैलरी लिमिट, कमेटी ने सरकार को भेजा ये प्रस्ताव

रेलवे के इन कर्मचारियों पर मंडराया संकट, सरेंडर किए जाएंगे पद, रेलवे बोला; गैर जरूरी हैं ये पद, जानिए क्या है पूरा प्लान