होटलों से बख्शीश वसूल रहे थे पुलिसकर्मी, SP ने किया सस्पेंड

माउंट आबू 

राजस्थान पुलिस के दो जवान होटलों से बख्शीश वसूल रहे थे SP तक जब यह मामला पहुंचा तो उन्होंने दो पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया साथ ही विभागीय जांच के भी आदेश दे दिए गए हैं।

मामला प्रदेश के सिरोही जिले में  हिल स्टेशन माउंट आबू का है जहां के होटलों से पुलिसकर्मियों द्वारा बख्शीश वसूलने की शिकायतें मिल रही थीं एसपी की कार्रवाई के बाद जिले के सभी पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया है।

हिल स्टेशन पर पुलिस द्वारा बरसों से दीपावली व होली की बख्शीश लेने का रिवाज चल रहा था। माउंट थाने के 2 पुलिसकर्मी सतीश मीणा व हितेश होटल दर होटल पहुंचकर तकाजा कर रहे थे। बड़ी होटलों से बड़ी तथा छोटी होटलों से सामान्य राशि ली जा रही थी। वसूली करने वाले पुलिसकर्मियों ने होटल मालिकों से काम से काम 1100 से रुपए तय कर रखे थे। बड़ी होटलों से इससे कई गुना बख्शीश वसूला जा रहा था। सभी से वसूली के बाद पुलिसकर्मी सामूहिक रूप से पार्टी करने वाले थे।

ऐसे खुला मामला
मामला तब सामने आया जब एक मीडियाकर्मी ने दो पुलिसकर्मियों द्वारा होटलों से बख्शीश  लेने के लिए  रजिस्टर में नाम इंद्राज करते  समय  फोटो और वीडियो ले लिया। इसके बाद यह जानकारी सिरोही SP धर्मेन्द्र सिंह यादव तक पहुंच गई। इसके बाद SP जानकारी जुटा कर  2 पुलिसकर्मी सतीश मीणा व हितेश होटल को निलंबित कर इस मामले की विभागीय जांच करने के आदेश दे दिए। इसके बाद सिरोही पुलिस महकमे में पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया है।

होटल मालिकों  का कहना है  कि पुलिस से सम्बन्ध नहीं बिगड़ें, इसलिए कोई भी  ना बिगड़े इस कारण कोई भी  बख्शीश देने को मना नहीं करता। SP धर्मेन्द्र सिंह यादव ने कहा है कि  विभाग की छवि खराब करने वाले पुलिसकर्मियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?