भरतपुर
मुख्य सचिव निरंजन आर्य के आगमन पर भरतपुर जिला व्यापार महासंघ द्वारा स्वागत व अभिनंदन का समारोह आदित्य रिसोर्ट घना रोड पर आयोजित किया गया। समारोह में जिले भर के व्यापारिक संगठनों के साथ-साथ कई सामाजिक संगठन भी शामिल हुए। समारोह की अध्यक्षता जिला महामंत्री नरेंद्र गोयल ने की। समारोह में मुख्य अतिथि निरंजन आर्य मुख्य सचिव राजस्थान सरकार एवं अतिथि संभागीय आयुक्त पीसी बेरवाल, जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता,आईजी थे।
जिला प्रवक्ता विपुल शर्मा ने बताया कि सभी अतिथियों गणेश प्रतिमा पर माल्यार्पण किया । उसके बाद दीप प्रज्वलित कर समारोह की शुरुआत हुई। जिला महामंत्री नरेंद्र गोयल ने स्वागत भाषण दिया व अपने संगठन जिला व्यापार महासंघ के बारे में सूक्ष्म में बताते हुए व्यापारियों की समस्याओं का समाधान करने का आग्रह किया।

जिला व्यापार महासंघ के द्वारा मुख्य अतिथि व अतिथियों के साथ-साथ नगर निगम आयुक्त व एडीएम सिटी का बड़े ही गर्मजोशी से स्वागत व अभिनंदन माला ,पटका, स्मृति चिन्ह व अभिनंदन पत्र देकर किया गया। स्वागतकर्ता में मोहन लाल मित्तल, अनिल लोहिया, जयप्रकाश बजाज, भगवानदास बंसल , विपुल शर्मा , बंटू भाई , अशोक शर्मा, सुधीर गुप्ता आदि थे। भगवानदास बंसल ने अभिनंदन पत्र का पठन किया।
स्वागतकर्ता संगठनों में मुख्य रूप से चेंबर ऑफ कॉमर्स , उद्योग एंड व्यापार मंडल, फोर्टी फेडरेशन ऑफ राजस्थान , जिला रेडीमेड गारमेंट एंड होजरी एसोसिएशन, बयाना व्यापार महासंघ, सर्राफा संघ, कामां व्यापार संघ, ऑटोमोबाइल डीलर सोसाइटी, बैर व्यापार संघ , श्री सर्राफा समिति , थोक व्यवसाई संस्थान, जिला फोटोग्राफर संघ ,परचून एवं किराना संघ, इमारती लकड़ी व्यापार संघ , चौबुर्जा मोरी चार बाग व्यापार संघ, कोतवाली कुम्हेर गेट व्यापार संघ, लोहा बाजार व्यापार संघ , जिला हलवाई मजदूर संघ , पुस्तक व्यवसाई संस्थान ,भरतपुर साइकिल डीलर एसोसिएशन, जामा मस्जिद व्यापार संघ , कैट एंड कॉन्फ्रेंस मिलर्स एसोसिएशन, विप्र फाउंडेशन, सोनी एजुकेशन ग्रुप, आर्य प्रतिनिधि मंडल , मंडल मुख्यालय आजीवन सदस्य राजस्थान , शिक्षक संघ , भरतपुर कंटेनर मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन, मथुरा के व्यापार संघ , व्यापार मंडल समिति नई मंडी , टैक्स बार एसोसिएशन, हलवाई संघ , भुसावर व्यापार संघ, कुम्हेर गेट व्यापार संघ, गोल बाग रोड व्यापार संघ शामिल थे ।

इस मौके पर मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने राजस्थान सरकार द्वारा उद्यमियों के लिए चलाई जा रही योजनाओं व स्कीम के बारे में व्यापारियों को अवगत कराते हुए कहा कि, अगर कोई भी व्यापारी बजट से पहले कोई भी सुझाव देना चाहता है तो वह जिला कलेक्टर के माध्यम से मेरे तक पहुंचा सकता है। अगर वह सुझाव व्यापारियों के हित में है तो लागू करवाने का प्रयास किया जाएगा। साथ ही यह भरोसा भी दिलाया कि भरतपुर के विकास के लिए वह हमेशा तत्पर व प्रयत्नशील रहेंगे।

भरतपुर की ये मांगें उठाईं
कार्यक्रम के अंत में जिला व्यापार महासंघ द्वारा एक ज्ञापन दिया गया। जिसमें भरतपुर को हेरिटेज जिला घोषित करने, भरतपुर को टी.टी. जेड. क्षेत्र से बाहर निकालने, सुजान गंगा व अन्य पर्यटन स्थलों को विकसित करने की मांग रखी गई। जयप्रकाश बजाज ने सभी का धन्यवाद दिया। संचालन प्रदीप शर्मा ने किया। समारोह में मुख्य रूप से विनोद सिंघल, अनुराग गर्ग, हरिशंकर गोयल, कैलाश लोहिया , विष्णु जैन , भूपेंद्र सर्राफ, राजेश खंडेलवाल, सीताराम अग्रवाल , कृष्ण कुमार सिंघल, विष्णु लोहिया, डॉक्टर भूषण अरोड़ा , डॉ.गीता अरोड़ा, रमेश कसेरा, मोहन सिंह, गोविंदगढ़ , अशोक पाराशर , नीरज शर्मा, बंटी व्यास, निरपेश अग्रवाल, शिवप्रकाश जिंदल, सुनीलशर्मा, सन्तोष खण्डेलवाल, सूरजभान गुप्ता, सत्यदेव आर्य आदि काफी संख्या में विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी शामिल हुए।

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- बैंकिंग में क्रांति आने वाली है | आरबीआई ने जारी किए 238 नए नियम, लॉकर से लेकर लोन और साइबर ठगी तक सब बदल जाएगा
- प्यार में शक, और शक ने ले ली ज़िंदगी | जयपुर में पति ने पत्नी को मार डाला, फिर खुद फंदे पर झूल गया
- राजस्थान पुलिस में बड़ा फेरबदल, 34 IPS अफसरों के तबादले | जयपुर को मिला नया पुलिस कमिश्नर, सचिन मित्तल संभालेंगे कमान | देखें पूरी लिस्ट
- दर्शन से लौटते वक्त काल ने घेर लिया | जयपुर में सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की गई जान
- पॉश इलाके में महिला जज से लूट | चैन स्नेचिंग से मचा हड़कंप, चेहरे पर आई चोटें
- जयपुर के वार्ड 70 में स्वच्छता योद्धाओं को मिला दीपावली पर सम्मान | पार्षद निवास पर हुआ भव्य समारोह
- सड़क पर अब नहीं चलेगी ‘मूक सवारी’ | इलेक्ट्रिक वाहनों में लगेगा साउंड सिस्टम, जानें कब से लागू होगा नया नियम
- जयपुर में एक बाइक पर पांच सवार, घुमाव पर नहीं घूम पाया हैंडल | फिसल गईं जिंदगियां — पति-पत्नी और भतीजी की मौत
- चाय वाले के घर से निकला साइबर साम्राज्य | 1 करोड़ कैश, सोना-चांदी और लग्जरी कार बरामद
- तेज धमाके से हिली दो मंजिला इमारत | जयपुर में सिलेंडर ब्लास्ट, एक की मौत, एक गंभीर घायल