‘वोट हमारा राज तुम्हारा नहीं चलेगा’ नारे के साथ कच्चे परकोटे के लोगों ने किया विशाल प्रदर्शन

भरतपुर 

भरतपुर में कच्चे परकोटे में रह रहे लोगों ने कच्चा परकोटा नियमन संघर्ष समिति के बैनर तले पट्टे की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट के सामने गुरूवार को जोरदार प्रदर्शन किया। आंदोलनकारियों ने सरकार से मांग की है कि परकोटे पर पट्टे देने की गाइडलाइन शीघ्र  जारी की जाए। इस मांग का एक ज्ञापन भी मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को दिया गया धरने का नेतृत्व समिति के संयोजक जगराम धाकड़  कर रहे थे। इस धरने में सैकड़ों की तादाद में कच्चे परकोटे की महिला एव पुरुष शामिल हुए। इस बार कच्चा परकोटा नियमन संघर्ष समिति ने आंदोलन का नया नैरा दिया है- ‘वोट हमारा राज तुम्हारा नहीं चलेगा’

धरने को सम्बोधित करते हुए पूर्व नेता प्रतिपक्ष इन्द्रजीत भारद्वाज ने कहा कि वर्तमान कांग्रेस सरकार द्वारा परकोटे के पट्टे देने हेतु पिछले वर्षों में राह आसान तो की गई लेकिन अभी तक प्रशासन शहरों के संग अभियान 2021 के तहत परकोटे के पट्टे देने की गाइड लाइन जारी नहीं  की गई है, जिसके कारण परकोटे पर रहने वाले 2000 परिवार पट्टे लेने से वंचित हो रहे हैं। उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों से सवाल किया है कि समाचार पत्रों में कच्चा परकोटा के लोग पट्टों के लिए आवेदन करें का वक्तव्य जारी किया गया, लेकिन गाइड लाइन आज तक जारी नहीं कराई गई। उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों सस्ती लोकप्रियता का आरोप लगाया।

किसान नेता यदुनाथ दारापुरिया ने कहा कि परकोटा निवासियानों ने मुख्यमंत्री से लेकर स्थानीय मंत्री तक मुख्य सचिव से लेकर जिला कलक्टर भरतपुर तक अपनी मांगों से अवगत कराया , लेकिन उनको झूठे आश्वासन दिए गए, लेकिन परकोटे वालों के हित में सकारात्मक पहल नहीं की गई।  कैप्टन प्रताप सिंह ने कहा कि संघर्ष समिति इस आन्दोलन को आगामी दिनों में तेज करेगी। यह आन्दोलन चरणबद्ध तरीके से समय-समय पर चलता रहेगा।

पूर्व कर्मचारी नेता मंगल सिंह ने कहा कि जो राजनेता परकोटे के पट्टे दिलाने में अड़ंगा लगाएगा और संघर्ष समिति का साथ नहीं देगा, उसके विरुद्ध आने वाले समय में जन आन्दोलन किया जाएगा। भागमल वर्मा ने कहा कि कच्चे परकोटे के ऊपर गरीब मजदूर तबके के लोग निवास कर रहे हैं, स्थानीय नेता उनके हितों पर कुठाराघात करने से बाज आएं। आर.एन तिवारी ने कहा कि स्थानीय जन प्रतिनिधियों को गरीब मजदूरों जो परकोटे पर निवास करते हैं उनकी बात सुननी चाहिए। चन्द्रवती ने कहा कि अगर पट्टे नहीं दिलाए तो वोट के लिए  नहीं आएं।

धरने को गोविन्द सिंह लोधा, अवरार कुरैशी, बॉबी पहाडिया, गोपीकान्त, मिश्रीलाल, दयाचन्द्र पूर्व पार्षद, पार्षद किशोर सैनी, दीपक मुद्गल, सरदार किशन सिंड, देवीसिंह, श्रीकृष्णा कश्यप, अमर सिंह, समन्दर सिंह आदि ने भी  सम्बोधित करते हुए शासन प्रशासन को चेतावनी दी कि कच्चे परकोटे की गाइड लाइन राज्य सरकार द्वारा जारी नहीं की गई तो आन्दोलन को तेज किया जाएगा।

धरने की शुरूआत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, पं. जवाहर लाल नेहरू, भरतुपर के संस्थापक महाराज सूरजमल, संविधान के निर्माता बाबा भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमाओं को माल्यार्पण कर राष्ट्रीय ध्वज के सामने राष्ट्रगान गाकर की गई। धरने का मंच संचालन संघर्ष समिति के उप संयोजक श्रीराम चन्देला ने किया।

25 फरवरी से क्रमिक धरने की शुरुआत
आंदोलनकारी 25 फरवरी से क्रमिक धरना शरू करेंगे। पहले दिन इस धरने पर कुम्हेर गेट से चांदपोल गेट तक के परकोटे निवासी बैठेंगे। इस बीच संघर्ष समिति के इस धरने को विप्र फाउण्डेशन जोन डी-1 भरतपुर एवं बृजभूमि कल्याण परिषद के पदाधिकारी इन्दुशेखर शर्मा, कमलकान्त त्यागी, देवाशीश भारद्वाज, अनिल भारद्धाज ने उपस्थित होकर समर्थन देने की घोषणा की गई।

Russia Ukraine War: रूस का यूक्रेन पर हमला

7th Pay Commission: ऊंची डिग्री वाले कर्मचारियों के इंसेंटिव में हुआ 5 गुना इजाफा

सरकारी कर्मचारियों को बड़ी सौगात, पुरानी पेंशन होगी बहाल, जानिए और क्या मिला

PNB में पांच करोड़ का साइबर फ्रॉड, CBI को जांच सौंपने की तैयारी

पालने में आई बेटी पालकी में हुई विदा, जन्म के एक दिन बाद ही अपनों ने छोड़ा, वृंदावन के वात्सल्य ग्राम में पली-बढ़ी, अधिवक्ता बनी

अजब प्रेम! एक घोड़ी बीमार हुई तो दूसरी एम्बुलेंस के पीछे 8 KM दौड़ पहुंची अस्पताल, देखें ये VIDEO

देश की ऐसी जगह जहां भारतीयों की No Entry, विदेशियों का होता है Welcome

महाशिव रात्रि कब है? जानिए व्रत तिथि, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और 4 पहर की पूजा का सही समय