भरतपुर
भरतपुर। उत्तर भारत ही नहीं बल्कि पूरे देश में करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था के केंद्र गिरी गोवर्धन पर्वत की शिलाओं की इंडिया मार्ट पर ऑनलाइन बिक्री के मैसेज से लोगों की भावनाएं भड़क गई हैं।
गोवर्धन पर्वत की शिलाओं की इंडिया मार्ट की बेबसाइट पर ऑनलाइन बिक्री से खफा हुए गोवर्धन तलहटी के सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोगों एवं साधु-संतों ने सामाजिक संगठनों के साथ उत्तरप्रदेश के गोवर्धन में थाने का घेराव कर प्रदर्शन करते हुए कम्पनी के खिलाफ की नारेबाजी।
आक्रोशित लोगों ने कंपनी के खिलाफ लिखित रिपोर्ट पेश कर कार्रवाई की मांग भी। कम्पनी की बेबसाइट पर लक्ष्मी डिवाइन आर्टिकल स्टोर्स चेन्नई द्वारा 5175 रुपयों में गोवर्धन की शिला बेचे जाने के विज्ञापन को देख लोग आहत हैं।
प्रतिक्रिया देने के लिए ईमेल करें : ok@naihawa.com
SHARE THIS TOPIC WITH YOUR FREINDS