बाड़मेर
राजस्थान के सेड़वा (बाड़मेर) (Sedwa (Barmer) में एसडीएम द्वारा CHC मेडिकल ऑफिसर के साथ बदसलूकी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामला गरमा गया है। डॉक्टर एसोसिएशन ने रविवार को हाथों में काली पट्टी बांधकर 2 घंटे कार्य बहिष्कार कर अपना विरोध जताया और सोमवार से पूर्ण कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी है।
क्या है पूरा मामला?
सेड़वा के उपखंड अधिकारी बद्रीनारायण बिश्नोई का एक वीडियो सामने आया, जिसमें वे CHC निरीक्षण के दौरान ओपीडी में मरीज देख रहे डॉक्टर रामस्वरूप रावत से बदसलूकी कर रहे हैं। वीडियो में एसडीएम डॉक्टर को धमकाते और पुलिस के हवाले करने की बात कहते नजर आ रहे हैं। डॉक्टर बार-बार सफाई देते रहे कि उन्होंने मरीज का इलाज पहले ही शुरू कर दिया है, लेकिन एसडीएम ने उनकी एक न सुनी और कैमरे की निगरानी में रहने की धमकी दी।
वीडियो वायरल होने के बाद डॉक्टरों में भारी आक्रोश देखने को मिला। डॉक्टर एसोसिएशन ने एसडीएम के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। मामले को बढ़ता देख एसडीएम ने एक वीडियो जारी कर माफी मांगी, लेकिन डॉक्टरों ने इसे अपर्याप्त बताया और सोमवार को पूर्ण कार्य बहिष्कार करने का ऐलान कर दिया।
अखिल राजस्थान चिकित्सक संघ का कड़ा रुख
इस पूरे घटनाक्रम पर अखिल राजस्थान चिकित्सक संघ ने भी मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की। संघ ने कहा कि यदि प्रशासनिक अधिकारी इस तरह डॉक्टरों को धमकाते रहेंगे, तो चिकित्सकीय कार्य प्रभावित होगा।
संघ की प्रमुख मांगें
✅ एसडीएम के खिलाफ विधि अनुसार कड़ी कार्रवाई हो।
✅ भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए SOP जारी की जाए।
✅ मेडिकल कैडर की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।
प्रदेश अध्यक्ष डॉ. विकास बुढ़ानिया ने कहा, “सरकार को तुरंत इस मामले पर संज्ञान लेना चाहिए, अन्यथा डॉक्टरों का प्रदर्शन और तेज होगा। “प्रदेश महामंत्री डॉ. आशीष पूनिया ने कहा, “यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो डॉक्टर सामूहिक रूप से विरोध प्रदर्शन करेंगे और प्रदेशभर में कार्य बहिष्कार किया जाएगा।”
इस मामले में पीड़ित डॉक्टर ने एसडीएम के खिलाफ केस भी दर्ज करवा दिया है। वहीं, इस घटना की प्रतिलिपि राजस्थान के चिकित्सा मंत्री, प्रमुख शासन सचिव (चिकित्सा) और संभागीय आयुक्त जोधपुर को भी भेजी गई है।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
PNB में घोटाला! ग्राहकों के खातों से 90 लाख गायब, क्लर्क फरार?
हाई कोर्ट में एड-हॉक जजों की नियुक्ति का रास्ता साफ, पेंडिंग केसों के निपटारे को मिलेगी रफ्तार
राजस्थान में 139 कर्मचारी बर्खास्त, फर्जी दस्तावेजों से पाई थी नौकरी | 30 अन्य कर्मचारी भी निलंबित
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें