परकोटे की बस्तियों को नियमित करने का मामला एक्सपर्ट कमेटियों के समक्ष रखा जाए

जयपुर

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

स्वायत्त शासन एवं शहरी निकाय मंत्री से मिला प्रतिनिमंडल


 परकोटा नियमन संघर्ष समिति भरतपुर  के सात सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने दो फरवरी को जयपुर में स्वायत्त शासन एवं शहरी निकाय मंत्री शांति धारीवाल से मिला और उनसे मांग की कि भरतपुर के कच्चे परकोटे पर बसे दो हजार परिवारों को पट्टा देने का मामला राज्य सरकार की तीन एकसपर्ट कमेटियों के संज्ञान में लाकर समय पर नियमन किया जाए। 

यह कमेटियां पांच फरवरी से राजस्थान में अवैध रूप से बस गई हजारों बस्तियों को नियमित कर पट्टा देने की सिफारिश करेगी। भरतपुर से आए इस प्रतिनिधि मंडल ने मंत्री से कहा कि आगामी 5 फरवरी से इसी संदर्भ में प्रदेश स्तर पर सर्वे करने जा रहीं तीनों एक्सपर्ट कमेटीज के संज्ञान में भी यदि समय रहते भरतपुर परकोटे के इस नियमन प्रस्ताव को ले लिया जाए तो राज्य सरकार की महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी योजना ‘प्रशासन शहरों के संग’ के तहत आवश्यक शिथिलन प्रदान करते हुए इस महत्वपूर्ण प्रकरण का वैधानिक निपटारा करके हजारों पीड़ित परिवारों को राहत प्रदान की जा सकती है।

यह प्रतिनिधि मंडल भरतपुर नगर निगम के मेयर अभिजीत कुमार और नगर निगम में पूर्व नेता प्रतिपक्ष रहे इंद्रजीत भारद्वाज के साथ मंत्री से मिला था। मेयर ने मंत्री को नगर निगम भरतपुर द्वारा नियमन प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किए जाने से अवगत कराया और भरतपुर  शहर के प्राचीन कच्चे परकोटे की भूमि पर 40 वर्षों से रह रहे 2000 परिवारों को स्वामित्व के पट्टे दिए जाने संबंधी ज्ञापन एवं उक्त आवासों के नियमन एवं पट्टों हेतु सम्बन्धित समस्त परिवेदना पत्रावली मय सम्बन्धित विभागों के अनापत्ति प्रमाणपत्र व अनुशंषा  प्रस्ताव, नगरनिगम भरतपुर द्वारा पारित सर्वसम्मत प्रस्ताव सहित तमाम महत्वपूर्ण पत्रव्यवहार, साथ में बीते दशकों में इस संदर्भ में की गई समस्त कार्यवाहियों व घटनाक्रम की क्रमिक सूचनाएं ब्यौरेवार प्रस्तुत की और विस्तार से अपना पक्ष रखते हुए ये सुझाव भी प्रस्तुत किया कि सर्वे करने वाली प्रदेश की कमेटियों के समक्ष रखा जाए ताकि समय रहते इस मसले का निपटारा किया जा सके

 प्रतिनिधि मंडल में संघर्ष समिति के संयोजक जगराम धाकड़, उप संयोजक श्रीराम चंदेला, प्रवक्ता रेणुदीप गौड़, राजवीरसिंह चौधरी, मानसिंह सागर, भागमल वर्मा, ओमप्रकाश मिश्रा एवं समंदरसिंह भी शामिल थे।





 

प्रतिक्रिया देने के लिए ईमेल करें  : ok@naihawa.com

 


SHARE THIS TOPIC WITH YOUR FREINDS