दौसा
दौसा (Dausa) के लालसोट बाईपास पर मुर्शिद नगर में हज़रत ख़्वाजा सूफ़ी हकीमुद्दीन शाह (Hazrat Khwaja Sufi Hakimuddin Shah) साहब का चार दिवसीय 41वां उर्स गुरुवार दोपहर संदल पोशी की रस्म के साथ संपन्न हो गया। समापन के दौरान दरगाह परिसर में जायरीनों का सैलाब उमड़ पड़ा।
इससे पूर्व सूफ़ी नवाजुद्दीन व सूफ़ी बाबू जलालुद्दीन के घर से संदल का जुलूस रवाना होकर शेखान मोहल्ले में स्थित महफ़िल खाने में पहुंचा। जहां पर कव्वाली का प्रोग्राम हुआ। इसके बाद दरगाह शरीफ़ के लिए संदल शरीफ़ का जुलूस शहर में गस्त करता हुआ दरगाह शरीफ़ पहुंचा। जहां दरगाह के सज्जादानशीन सूफ़ी इक़बाल अहमद शाह साहब की मौजूदगी में संदलपोशी की रस्म अदा की गई।
संदलपोशी के बाद महफ़िलें रंग में फनकारों ने ख़्वाजा सूफ़ी हकीमुद्दीन शाह की शान में एक से बढ़कर एक कलाम पेश किये। महफिल के बाद दुआ हुई। इस दौरान महफिल में हज़ारों जायरीन शामिल हुए जायरीनों ने ख़्वाजा हकीम की चौखट पर अकीदत का नजराना पेश कर देश में अमन–चैन, खुशहाली, शांति व भाईचारा की दुआ मांगी। उर्स परंपरागत तरीके से मनाया गया जिसमें हिंदू–मुस्लिम भाईचारे की मिसाल पेश की गई और उर्स सकुशल अपने समय के अनुसार संपन्न हुआ।
जमकर हुई खरीदारी
उर्स के दौरान 4 दिन से दरगाह परिसर में लगी चादर, फूल–माला, अगरबत्ती सहित सौंदर्य की दुकानों पर जमकर खरीदारी हुई। बच्चों के खिलौने, गुब्बारे, झूले–चकरी व चाट–पकौड़ी में चाय–पान की दुकानों पर भीड़ रही। बिक्री से दुकानदारों के चेहरे भी खिल उठे। उर्स में देश से पहुंचें अकीदतमंद समापन के बाद अगले साल उर्स में वापस लौटने की दुआ की।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
CBSE Date Sheet 2025: 10वीं-12वीं एग्जाम की डेट शीट जारी | यहां देखें पूरा टाइम टेबल
शिक्षा विभाग में 11911 कार्मिक प्रमोट | यहां जानें किन पदों पर कितने कर्मचारियों की हुई पदोन्नति
दिल्ली-NCR बना ‘गैस चैंबर’, बढ़ते प्रदूषण के बाद GRAP-4 लागू | जानें किन-किन चीजों पर लगा प्रतिबंध
BSNL ने लॉन्च की भारत की पहली Satellite-to-Device सर्विस, जानिए कैसे करेगी काम
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें