भरतपुर
शहर के कच्चे परकोटे के पट्टे देने की गाइड लाइन जारी कराने की मांग को लेकर बुधवार को कच्चा परकोटा नियमन संघर्ष समिति के तत्वावधान में जिला कलेक्ट्रेट के सामने सातवें दिन का क्रमिक धरना जघीना गेट से लेकर सूरजपोल गेट के परकोटवासियों द्वारा समिति के संयोजक जगराम धाकड़ की अध्यक्षता में प्रदर्शन करते हुए दिया गया। क्रमिक धरने में क्षेत्रवार सैकड़ों की तादाद में महिला पुरुषों ने भाग लिया। आजाद समाज पार्टी (काशीराम) के जिलाध्यक्ष अनिल राय एवं उपाध्यक्ष योगेश कुमार ने इस आन्दोलन की मांगों का समर्थन देते हुए संघर्ष समिति द्वारा 10 मार्च की प्रस्तावित रैली में शामिल होने की घोषणा की।
धरने को सम्बोधित करते हुए पूर्व नेता प्रतिपक्ष इन्द्रजीत भारद्वाज ने कहा कि समय रहते शासन प्रशासन को परकोटे वालों की मांगों पर ध्यान देना चाहिए अन्यथा आने वाले समय में आन्दोलन उग्र रूप धारण करेगा। थान सिंह डागुर ने कहा कि हमारी वोटों से जीतने वाले जन प्रतिनिधि परकोटे वालों की मांगों पर न तो ध्यान दे रहे हैं न ही समर्थन कर रहे हैं। उन्होंने परकोटेवासियों एवं जन प्रतिनिधियों से अपील की कि प्रस्तावित 10 मार्च की रैली में भाग लेकर हमारी मांगों का समर्थन करें।
श्रीमती उर्मिलादेवी ने कहा कि नगरीय निकाय ने परकोटे पर रहने वाले सैकड़ों लोगों को पट्टा दिए जा चुके हैं तो इन शेष गरीब मजदूर तबके के लोगों को पट्टे देने की कार्यवाही प्रशासन शहरों के संग अभियान-21 में क्यों नहीं की जा रही है। जन प्रतिनिधि के द्झूठे आश्वासन देकर हमारा शोषण करते आ रहे हैं। खैमचंद जाटव ने आह्वान किया कि अगर हमें पट्टे नहीं दिए गए तो हम सड़कों पर उतरकर हमारे चुने हुए जन प्रतिनिधियों का जगह जगह विरोध करेंगे। मिश्री लाल ने कहा कि स्थानीय विधायक एवं मंत्री ने 10 दिसम्बर, 2021 को समाचार पत्रों में झूठा समाचार प्रकाशित कराकर सस्ती लोकप्रियता हासिल की गई जिसकी हम निन्दा करते हैं। दीपक कुमार ने कहा कि आन्दोलन पट्टा मिलने तक अनवरत रूप से चलता रहेगा। राजवीर चौधरी ने 10 मार्च को प्रस्तावित रैली में अधिकाधिक संख्या में शामिल होकर अपनी ताकत दिखने का आह्वान किया।
सिमको श्रमिक संघ के नेता घनश्याम शर्मा ने धरने का समर्थन करते हुए कहा कि परकोटे वालों के साथ स्थानीय विधायक नाइंसाफी कर पट्टे लेने से वंचित कर रहे हैं। केप्टेन प्रताप सिंह, किसान नेता यदुनाथ दारापुरिया, हरी सिंह कश्यप, देवी सिंह आदि स्थानीय जन प्रतिनिधि, सांसद और विधायक पर यह भी आरोप लगाया कि समस्याग्रस्त लोगों से मिलने का समय इन जन प्रतिनिधियों पर नहीं है।
जघीना गेट से लेकर सूरजपोल गेट तक के निवासी ओमप्रकाश मिश्रा, अशोक कुमार कर्दम, राहुल गुप्ता, सौरभ सिंह, दिलीप सिंह, साहब सिंह, मुरारी लाल, महेश चंद चुन्नी लाल, बच्चू सिंह, हरी सिंह, राम प्रसाद, जवाहर सिंह, पूरन सिंह, अमर सिंह, समन्दर सिंह, नरेश शर्मा, प्रहलाद गुप्ता, अनीता देवी, गीता देवी, कुसुम कुमारी, मीना, निर्मला, चन्द्रकांता, लक्ष्मी देवी प्रेमवती, सुशीला देवी, बतासिया, चिरोजा, लज्जा, चंदा, गिरजा, शारदा, इन्द्रा, जयदेई. चेतन फौजदार, वैध मुकेश, भीमसिंह गुर्जर, कस्तूरी देवी, ज्ञानेन्द्र गुप्ता, अमरलाल बघेल, कुलंजन पहलवान आदि सहित सैकड़ों लोगों ने सातवें दिन का धरना दिया।
अन्त में संघर्ष समिति के अध्यक्ष जगराम धाकड ने आगामी आठवें दिन के धरने के लिए नीमदा गेट से लेकर अनाह गेट के परकोटे वासियों द्वारा दिए जाने की घोषणा कर सभी का आभार व्यक्त किया। मंच का संचालन उप संयोजक श्रीराम चंदेला ने किया।
यूक्रेन में जब तिरंगा लेकर निकले पाकिस्तान और तुर्की के स्टूडेंट्स, हम सबको गर्व से भर देगी ये खबर
एक फैसला और अचानक मौन हो गई देश भर में स्थानीय रेडियो कार्यक्रम की आवाज़, सुर खामोश
