निजीकरण के खिलाफ बैंक कर्मचारी भड़के, चार फरवरी को देशभर में प्रदर्शन

जयपुर 

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

यूनाइटेड फोरम आफ बैंक यूनियंस ने नौ फरवरी को हैदराबाद में  बैठक कॉल की

जयपुर।  देश के वित्त मंत्री द्वारा संसद में प्रस्तुत बजट में दो सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के निजीकरण किए जाने की घोषणा के उपरांत देश के बैंक कर्मचारी बड़े उद्वेलित हैं। इसको लेकर यूनाइटेड फोरम आफ बैंक यूनियंस ने 4 फरवरी को  निजीकरण के विरोध में देशव्यापी प्रदर्शन का आह्वान किया है। फोरम ने इस घोषणा के खिलाफ नौ फरवरी को हैदराबाद में एक बैठक भी आहूत की है जिसमें आन्दोलन को लेकर  आगामी कार्यक्रम तय किए जाएंगे।

 यूनाइटेड फोरम आफ बैंक यूनियंस के इस  आह्वान पर 4 फरवरी को  5:15 बजे जयपुर में बैंक ऑफ इंडिया के जवाहर नगर स्थित आंचलिक कार्यालय पर प्रदर्शन किया जाएगा।यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के संयोजक महेश मिश्रा ने सभी संगठनों से अपने-अपने सभी सदस्य साथियों के साथ अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आह्वान किया है।





 

प्रतिक्रिया देने के लिए ईमेल करें  : ok@naihawa.com

 


SHARE THIS TOPIC WITH YOUR FREINDS