एसीबी की बड़ी कार्रवाई: SI को 50 हजार की घूस लेते हुए दबोचा

धौलपुर 

ACB ने धौलपुर जिले में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस उपनिरीक्षक (SI ) को 50 हजार की घूस लेते हुए दबोच लियाSI ने यह घूस मारपीट और छेड़छाड़ के  एक मामले में परिवादी के परिवारजनों के नाम हटाने के एवज में मांगी थीट्रैप की यह कार्रवाई  करौली भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने की

गिरफ्तार SI का नाम भगवान सिंह है और वह बाड़ी कोतवाली थाने में तैनात है बताया जा रहा है कि आरोपी थाना अधिकारी ने मारपीट और छेड़छाड़ के किसी मामले में परिवादी के परिवारजनों के नाम हटाने के नाम पर 55 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी जिसमें से 5000 रुपए  परिवादी पहले ही दे चुका था

घूस की राशि शनिवार के दिन बाड़ी के शिव मंदिर पर दी जानी थी परिवादी यह राशि लेकर मब्दिर पहुंचा जहां थानाधिकारी भगवानसिंह कोजैसे ही 50 हजार रुपए दिए  ACB की टीम ने उसे दबोच लिया टीम ने घूस की यह राशि SI की जेब से बरामद कर ली

यह था मामला
परिवादी गया प्रसाद कुशवाह  की शिकायत थी  कि SI भगवान सिंह ने उसकी पुत्रवधू और पार्षद बेबी कुशवाहा के साथ उसके दो पुत्र और अन्य दो लोगों के नाम निकालने के नाम पर 55000 रुपए मांगे थे जिसके बाद परिवादी ने तीन दिन पूर्व एसीबी करौली से मामले की शिकायत की जिस पर टीम ने भौतिक सत्यापन कराया सत्यापन के दौरान मामला सही पाया गया जिसके बाद आज एसीबी की टीम ने ट्रेप की कार्यवाही की

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?