SHO10 हजार की रिश्वत लेते दबोचा, गिरफ्तार नहीं करने की एवज में व्यापारी से मांगे थे 25 हजार

जयपुर 

जयपुर में एसीबी ने बगरू SHO रतनलाल को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। उसने यह घूस एक गद्दा व्यापारी को गिरफ्तार नहीं करने की एवज में मांगी थी। 15 हजार रुपए पहले ही ले चुका था।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक BL Soni ने बताया कि ए.सी.बी. की स्पेशल इन्वेस्टिंगेशन यूनिट, जयपुर को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि उसके विरूद्ध दर्ज की गई शिकायत में कार्यवाही नहीं कर मामले को रफा-दफा करने की एवज में रतन लाल पुलिस निरीक्षक, थानाधिकारी पुलिस थाना बगरू जयपुर पश्चिम, आयुक्तालय जयपुर महानगर द्वारा 25 हजार रुपए  रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा है। मामला सही पाए जाने पर एसीबी एएसपी बजरंग सिंह ने ट्रेप की योजना बनाई। परिवादी ने जैसे ही 10 हजार रुपए एसएचओ को दिए बाहर बैठी एसीबी टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

यह था मामला
बगरू थाने में ही व्यापारी के खिलाफ एक परिवाद दर्ज हुआ था। व्यापारी को एक पार्टी ने कोरोना में माल बनाने का ऑर्डर दिया था। व्यापारी उसे कोरोना काल होने के कारण माल बना कर नहीं दे सका। उसने रुपए भी नहीं  लौटाए थे। तब उसकी शिकायत बगरू थाने में की गई थी। उससे थाने में पहले ही 15 हजार रुपए ले लिए थे। फिर भी एसएचओ रतनलाल मामले को रफा दफा करने और गिरफ्तारी नहीं करने की एवज में रुपए कर परेशान कर रहा था।

एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एम. एन. एवं उपमहानिरीक्षक सवाई सिंह गोदारा के निर्देशन में आरोपी के आवास एवं अन्य ठिकानों की ए.सी.बी. टीमों द्वारा तलाशी जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा।

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?