भुसावर | बृजेन्द्र व्यास
सूर्यपुत्र, कर्मफलदाता और न्याय के देवता भगवान शनि देव के प्रकटोत्सव (जन्मोत्सव) के पावन अवसर पर भुसावर कस्बा सहित उपखंड क्षेत्र के ग्रामीण अंचल में श्रद्धा और भक्ति की लहर उमड़ पड़ी है। मंगलवार, 27 मई को शनि देव जन्मोत्सव के उपलक्ष में गांव-गांव, घर-घर एवं मंदिरों में भक्त मंडलों द्वारा विशेष धार्मिक आयोजनों की तैयारियां ज़ोरों पर हैं।
भुसावर के हिंडौन रोड स्थित प्राचीन कोठी वाले हनुमान मंदिर, जो जन-जन की आस्था का केंद्र है, वहां हनुमान जी की कृपा, भक्त मंडल और जन सहयोग से शनि देव जन्मोत्सव इस बार खास भव्यता से मनाया जाएगा। मंदिर सेवक महेश चन्द शर्मा ‘जती’ ने बताया कि धार्मिक कार्यक्रमों के पोस्टर और पंपलेट का विधिवत पूजन कर हनुमान जी, शनिदेव, मां दुर्गा, भगवान विष्णु-लक्ष्मी और शिव परिवार को पुष्प, मिष्ठान, रोली-चावल अर्पित कर विमोचन किया गया।
विशेष आयोजन
- मंगलवार 27 मई को प्रातःकाल भगवान शनिदेव की प्रतिमा का पंचतत्वों व तिल के तेल से अभिषेक, पूजन-अर्चन एवं भोग अर्पण किया जाएगा।
- विशेष आरती के बाद शनि देव को तेल से बनी मिठाई एवं इमरती का भोग लगाया जाएगा।
- दोपहर 2:00 बजे महिला भक्त मंडल द्वारा भक्ति रस में डूबा सत्संग, भजन, कीर्तन होगा। ढोलक, झांझ, मंजीरों की थाप पर भक्तजन शनिदेव, हनुमान जी और ठाकुर जी को रिझाएंगे।
- शाम को मंदिर प्रांगण से बैंड-बाजे के साथ भव्य झांकियों की शोभायात्रा निकाली जाएगी जो कस्बे के मुख्य मार्गों से होते हुए धार्मिक वातावरण को और अधिक पावन बनाएगी।
भक्त मंडल के सदस्यों ने बताया कि जन्मोत्सव को लेकर श्रद्धालु अपनी-अपनी श्रद्धा और सामर्थ्य के अनुसार सेवा और तैयारियों में जुटे हैं। धार्मिक पोस्टर-पंपलेट कस्बे के मुख्य चौराहों और धार्मिक स्थलों पर चस्पा किए जा रहे हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा श्रद्धालु जुड़ सकें।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
झूठ की फैक्ट्री चलाने वाला वकील सलाखों के पीछे | कोर्ट ने 10.5 साल की कैद, ₹2.51 लाख जुर्माना ठोका
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
