भरतपुर
संजीव चीनिया, वरिष्ठ खेल पत्रकार
राजस्थान क्रिकेट संघ के तत्वावधान में अगस्त माह के अंतिम सप्ताह में जयपुर में आयोजित होने वाली राज्यस्तरीय अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए भरतपुर जिले की टीम के चयन हेतु एक दिवसीय चयन ट्रायल मॉडर्न स्कूल के क्रिकेट ग्राउंड पर जिला क्रिकेट संघ भरतपुर द्वारा आयोजित की गई।
यूपी में 69 हजार शिक्षक भर्ती की मेरिट लिस्ट रद्द | HC का आदेश- नए सिरे से जारी किए जाएं नतीजे
जिला क्रिकेट संघ के सचिव शत्रुघन तिवारी ने बताया कि चयन ट्रायल के दौरान भरतपुर जिले से लगभग 85 खिलाड़ियों ने भाग लिया। उनमें से चयनकर्ताओं ने 24 खिलाड़ियों का चयन किया है। सचिव ने यह भी बताया कि सभी चयनित 24 खिलाड़ियों की 12-12 सदस्यों वाली दो टीम भरतपुर रेड और भरतपुर ग्रीन बनाई गई है। अब इन दोनों टीमों के आपस में सिलेक्शन मैच खेल जायेंगे। इन मैचों के बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर ही भरतपुर जिले की अंडर-16 की 16 सदस्यीय टीम का चयन किया जाएगा। जिला क्रिकेट संघ द्वारा नियुक्त किए गए चयनकर्ता नरेश खत्री,सूरज शर्मा, लंकेश सियाराम, देवेंद्र सिंह कालू, प्रेम सिंह एवं पंकज गोयल चयन समिति में शामिल थे। इन चयनकर्ताओं के द्वारा 24 खिलाड़ियों का चयन किया गया है जो कि निम्न प्रकार है:
भरतपुर रेड टीम: हिमांशु सोगरवाल कप्तान, हरिदत्त तिवारी, उज्जवल शर्मा, ध्रुव चौधरी, घनश्याम, नितिन कटारा,सिद्धार्थ सारस्वत, मोहित सिंह, शुभम गुर्जर, निखिल सोलंकी, देवाशीष मिश्रा तथा आकाश सिंह को शामिल किया गया। टीम के कोच रूपेन्द्र मोहन होंगे।
भरतपुर ग्रीन टीम: आर्यन बघेल कप्तान, ध्रुव सोलंकी, अंकित पांचाल, रवि कुमार, सौरभ शर्मा, तनिष्क खंडेलवाल, पीयूष पाराशर, कुणाल फौजदार, गौरव गुर्जर, पीयूष पाराशर, आशीष प्रजापत, लक्ष्य भारद्वाज एवं अनुज मीणा को शामिल किया गया है। टीम के कोच देवेंद्र सिंह कालू होंगे।
सचिव ने बताया कि इन सभी चयनित 24 खिलाड़ियों का मेडिकल टेस्ट कराया जाएगा जो खिलाड़ी उस टेस्ट में अंडर एज आएगा। वहीं खिलाड़ी सिलेक्शन मैचों में खेल पाएंगे तथा इन चयनित खिलाड़ियों के अलावा भी तीन खिलाड़ी एनओसी के रूप में भी खिलाई जाएंगे। इस चयन ट्रायल के दौरान जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष अरुण सिंह एवं कोषाध्यक्ष मुनेन्द्र तिवारी और सदस्य अवधेश खटाना, राहुल लोहिया, नाहर सिंह, वीनू सिंह, रविंद्र केमारिया, राजेश गुप्ता, मंगल सिंह तथा वरिष्ठ खेल पत्रकार संजीव चीनिया भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
‘नई हवा’ की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
यूपी में 69 हजार शिक्षक भर्ती की मेरिट लिस्ट रद्द | HC का आदेश- नए सिरे से जारी किए जाएं नतीजे
IPS, IAS, RAS और RPS के ट्रांसफर, कई जिलों के SP, ASP, ADM और SDM बदले | देखें पूरी लिस्ट
सरकारी बैंकों में नहीं घटेगी हिस्सेदारी | लोकसभा में बैंकिंग लॉ अमेंडमेंड बिल पेश
जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर के पदों पर निकली बम्पर भर्ती, SSC ने जारी किया नोटिफिकेशन
इस यूनिवर्सिटी में निकली प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती | इस डेट तक करें अप्लाई
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
