अजमेर
राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) के नाम से एक जाली दस्तावेज़ सोशल मीडिया पर वायरल हो जाने से अफसरशाही में हड़कंप मच गया है। दस्तावेज़ में कथित रूप से भर्ती प्रक्रिया से जुड़ी संवेदनशील जानकारियां दी गई थीं, जिससे अभ्यर्थियों में भ्रम फैल गया।
आयोग ने तुरंत संज्ञान लेते हुए इसे फर्जी और भ्रामक बताया। साथ ही, साइबर क्राइम थाने में FIR दर्ज कराई गई है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि यह फर्जी डॉक्यूमेंट किसी एडिटिंग सॉफ्टवेयर के जरिए तैयार कर सोशल मीडिया ग्रुप्स में शेयर किया गया था।
RPSC सचिवालय के अधिकारियों ने बताया कि आयोग की सभी आधिकारिक सूचनाएं केवल rpsc.rajasthan.gov.in पर जारी होती हैं। उन्होंने अभ्यर्थियों से अपील की है कि किसी भी अनौपचारिक मैसेज, पोस्ट या लिंक पर भरोसा न करें।
इस घटना के बाद अब साइबर सेल ने डिजिटल फॉरेंसिक जांच शुरू कर दी है। फर्जीवाड़े में शामिल लोगों की पहचान के लिए कई सोशल मीडिया अकाउंट्स को ट्रेस किया जा रहा है। जांच एजेंसियों का कहना है कि आरोपियों पर आईटी एक्ट की धारा 66D और अन्य गंभीर धाराओं में कार्रवाई की जाएगी।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
स्वदेशी ‘Mappls’ ने दी Google Maps को चुनौती | मंत्री अश्विनी वैश्णव बोले– ‘Good features… Must Try’
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
