जोधपुर
जोधपुर में रविवार देर रात धर्मांतरण करने के प्रयास का मामला सामने आया है। जैसे ही हिंदू संगठनों को इसकी जानकारी हुई मौके पर पहुंच गए। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मामला बढ़ा देख धर्मांतरण करवाने के मामले में मूलत: तमिलनाडू के रहने वाले एक दंपती को गिरफ्तार कर लिया। दंपती से पूछताछ की जा रही है।
मामला शहर के कुड़ी भगतासनी क्षेत्र का है। जहां धर्मांतरण की जानकारी मिलने पर रविवार रात को हिंदू संगठन के लोग एकत्र हुए और उन्होंने विरोध प्रदर्शन किया। घटना की सूचना मिलने पर बोरोनाडा एसीपी जयप्रकाश अटल मौके पर पहुंचे। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने धर्मांतरण करवाने आए लोगों को गिरफ्तार करने की मांग की।
इसके बाद पुलिस ने समझाइश कर मामले को शांत करवाया। थानाधिकारी सुमेरदान ने बताया कि इस प्रकरण में रविवार देर रात एक दंपती को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि किसी धर्म विशेष के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने और धर्मांतरण को लेकर रिपोर्ट दी गई है। पुलिस रिपोर्ट के आधार पर जांच कर रही है।
बताया गया कि कुड़ी भगतासनी के सेक्टर दो गांधी गृह में रहने वाले बिहार के एक परिवार को कुछ लोग धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित कर रहे थे। रविवार रात को उनके घर उन लोगों ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया और धर्मांतरण की कोशिश की। इसकी भनक हिंदू संगठनों को लग गई और मौके पर पहुंच विरोध करना शुरू कर दिया। इसके बाद क्षेत्रवासी ने भावनाओं को ठेस पहुंचाने और धर्मांतरण को लेकर कुड़ी भगतासिनी थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई।
भरतपुर में अंधड़ ने बरपाया कहर, चलती रोडवेज बस पर गिरा वैलकम गेट, मची चीखपुकार
बिहार में भीषण सड़क हादसा, ट्रक पलटने से राजस्थान के 8 लोगों की मौत
रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया बैंक मैनेजर, सीबीआई ने किया गिरफ्तार
भ्रष्टाचार के आरोपों में तीन जज बर्खास्त, जांच में दो जज बरी, जानिए क्या है पूरा मामला
महिला ने दो बेटियों के साथ किया सुसाइड, उठाया ऐसा खतरनाक कदम; जानेंगे तो कांप जाएंगे
शिक्षकों के लिए प्रताड़ना काल बन गया ग्रीष्मावकाश, तनाव में आ रहे संस्था प्रधान
वसुंधरा नहीं होंगी राजस्थान भाजपा का CM चेहरा, PM मोदी होंगे फेस