बिहार में भीषण सड़क हादसा, ट्रक पलटने से राजस्थान के 8 लोगों की मौत, आधा दर्जन घायल

पूर्णिया 

बिहार के पूर्णिया में जलालगढ़ थाना क्षेत्र के फोरलेन एनएच-57 पर सोमवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया इस हादसे में लोहे के पाइप से लदा एक ट्रक पलट गया और और उन पाइपों के नीचे दबने से आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई सभी मृतक राजस्थान के हैं। हादसे में आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं।  अभी कुछ और लोगों के दबे होने की आशंका है। उनका  रेस्क्यू किया जा रहा है।

हादसा पूर्णिया में  जलालगढ़ के सीमा काली मंदिर के पास हुआ जहां अभी मलबा हटाने का काम चल रहा है।  मरने वालों में सभी राजस्थान के उदयपुर के रहने वाले थे।  ट्रक पर लगभग एक दर्जन लोग सवार थे, जिसमें 8 लोगों की घटना में मौत हो गई। हादसे का शिकार हुआ ट्रक मजदूरों और पाइप को लेकर त्रिपुरा से जम्मू कश्मीर जा रहा था इसी दौरान ये घटना घटी।

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गईपुलिस के अनुसार ट्रक पलटते ही लोहे के पानी के पाइपों के नीचे सभी मजदूर दब गए, जिससे उनकी मौत हो गई शुरुआती जानकारी के मुताबिक सभी मजदूर राजस्थान के उदयपुर के रहने वाले थे और ये ट्रक अगरतला से जम्मू कश्मीर जा रहा था ट्रक ड्राइवर को नींद आी जिसके चलते ये हादसा हुआट्रक में बोरबेल का सामान लदा हुआ था और इसी सामान में लोहे के पाइप के नीचे दबने से मजदूरों की मौत हुई

हादसे में आधा दर्जन मजदूर घायल हुए हैं, बचाव और राहत कार्य जारी है मौके पर जेसीबी से ट्रक को उठाया गया है दबे हुए मजदूरों को निकाला जा रहा है मौके से कई दर्दनाक तस्वीरें सामने आ रही हैं  ट्रक ड्राइवर घटना के बाद से फरार बताया जा रहा हैस्थानीय लोग के मुताबिक पाइप से लदा ट्रक काफी तेज रफ्तार में चल रहा था ऐसे में ड्राइवर को नींद आ गई और ये हादसा हुआ

इनकी हुई मौत
मृतकों में कांति परमार 60 वर्ष, रामा जी परमार 65 वर्ष, कावाराम परमार 35 वर्ष, मणिलाल परमार 40 वर्ष, ईश्वरलाल, वसूलाल, हरीश और हरवंश शामिल हैं। सभी मृतक राजस्थान के उदयपुर खैरवाड़ा गांव के रहने वाले हैं। 5 लोग घायल हैं घायलों में कुछ राजस्थान के तो कुछ यूपी के भी रहने वाले हैं घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है दो को गंभीर हालत में पूर्णिया मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया है

रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया बैंक मैनेजर, सीबीआई ने किया गिरफ्तार

भ्रष्टाचार के आरोपों में तीन जज बर्खास्त, जांच में दो जज बरी, जानिए क्या है पूरा मामला

महिला ने दो बेटियों के साथ किया सुसाइड, उठाया ऐसा खतरनाक कदम; जानेंगे तो कांप जाएंगे

शिक्षकों के लिए प्रताड़ना काल बन गया ग्रीष्मावकाश, तनाव में आ रहे संस्था प्रधान

वसुंधरा नहीं होंगी राजस्थान भाजपा का CM चेहरा, PM मोदी होंगे फेस

31 मई को देश भर में थम सकते हैं रेल के पहिए, जानिए इसकी वजह