माइंस संचालक से 50 हजार रुपए बंधी मांगने पर उदयपुर SDM गिरफ्तार

जयपुर 

एसीबी ने 14 जून को बड़ी कारवाई करते हुए उदयपुर जिले में लसाड़िया एसडीएम सुनील झिंगोनिया को माइंस संचालक से 50 हजार रुपए की बंधी मांगने पर जयपुर में गिरफ्तार कर लिया। एडीजी दिनेश एमएन ने बताया कि सुनील झिंगोनिया की गिरफ्तारी के बाद उसके जयपुर में मुरलीपुरा स्थित निजी आवास और लसाड़िया स्थित एसडीएम कार्यालय व आवास और चित्तौड़गढ़ सहित अन्य ठिकानों पर सर्च कार्रवाई की जा रही है।  झिंगोनिया को मंगलवार को उदयपुर में कोर्ट में पेश किया जाएगा। ACB मुख्यालय के निर्देश पर यह कार्रवाई विशेष अनुसंधान इकाई की टीम ने की।

ACB के DG बीएल सोनी ने बताया कि लिसाड़िया SDM सुनील झिंगोनिया के खिलाफ एक माइंस कारोबारी ने जयपुर ACB ऑफिस में शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें आरोप लगाया कि वह लीगल माइंस चलाते हैं। इसको बंद करने की धमकियां देकर SDM सुनील झिंगोनिया उसे परेशान कर रहा था। इस माइंस काम को चालू रखने की एवज में 50 हजार रुपए की मासिक बंधी मांग रहा है। इस पर चित्तौड़गढ़ एसीबी ने शिकायत का सत्यापन किया था। ACB कार्रवाई की भनक लगने पर सुनील झिंगोनिया फरार हो गया था। इसके बाद सुनील के खिलाफ केस दर्ज कर जांच डीएसपी सचिन शर्मा को सौंपा गई थी।




 

ये भी पढ़ें