जयपुर
कोरोना की तीसरी लहर के अलर्ट को किया दरकिनार, आचार संहिता लागू
कोरोना की तीसरी लहर के जारी अलर्ट के बाद भी राज्य निर्वाचन आयोग ने राजस्थान में पंचायत चुनावों की घोषणा कर दी है। 6 जिलों में जिला परिषद सदस्यों के साथ ही 78 पंचायत समितियों में भी चुनाव करवाए जाएंगे। 3 चरणों में चुनाव होंगे। शुरुआत 11 अगस्त से होगी।चुनाव कार्यक्रम जारी होने के साथ ही इन 6 जिलों में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है।
आपको बता दें केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक दिन पहले ही राज्य सरकार को पत्र लिखकर तीसरी लहर की आशंका जताई है। इसे कंट्रोल करने के लिए अगस्त, सितंबर और अक्टूबर में आने वाले तमाम त्योहारों पर भीड़ रोकने की सलाह दी है। इस अलर्ट को दरकिनार करते हुए राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रदेश के आधा दर्जन जिलों में पंचायत चुनाव का कार्यक्रम जारी कर दिया है।
इन जिलों में होंगे चुनाव
भरतपुर, दौसा, जयपुर, जाेधपुर, सवाई माधोपुर और सिरोही जिलों में कुल 200 जिला परिषद सदस्यों के चुनाव के लिए वोटिंग करवाई जाएगी। इनके अलावा इन्ही जिलों की 78 पंचायत समितियों में भी वोटिंग होगी, जिसमें कुल 1564 सदस्य चुने जाएंगे।
जारी कार्यक्रम के अनुसार पहले चरण की वोटिंग 26 अगस्त, दूसरे चरण की वोटिंग 29 अगस्त और तीसरे चरण की वोटिंग 1 सितंबर को होगी। जिला प्रमुख और प्रधान के लिए वोटिंग 6 सितंबर और उप प्रमुख और उप प्रधान के लिए वोटिंग 7 सितंबर को होगी।
चुनाव कार्यक्रम
- चुनाव की अधिसूचना 11 अगस्त को जारी की जाएगी और उसी दिन से नामांकन पत्र भरे जाएंगे।
- 16 अगस्त तक नामांकन पत्र भरे जाएंगे और 17 अगस्त को नामांकन पत्रों की जांच होगी।
- 18 अगस्त तक नाम वापस और इसी दिन चुनाव चिह्नों का आवंटन
- 26 अगस्त को पहले चरण, 29 अगस्त को दूसरे चरण और एक सितंबर को तीसरे चरण के लिए वोटिंग होगी।
- मतदान सुबह 7:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक।
- काउंटिंग 4 सितंबर को सुबह 9 बजे से जिला मुख्यालय पर।
- जिला प्रमुख और पंचायत समितियों में प्रधान के चुनाव के लिए नामांकन 6 सितंबर को सुबह 10 से 11 बजे तक। उसी दिन सुबह 11:30 बजे नामांकन पत्रों की जांच। अभ्यर्थी अपना नाम दोपहर एक बजे तक वापस ले सकेंगे।
- एक से अधिक उम्मीदवार होने पर उसी दिन दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक वोटिंगऔर शाम 5 बजे वोटिंग पूरी होने के बाद काउंटिंग कर परिणाम घोषित किया जाएगा।
- इसी तरह प्रक्रिया जिला परिषद में उप प्रमुख और पंचायत समितियों में उप प्रधान के चुनाव के लिए 7 सितंबर को होगी।
इन जिलों में पंचायत समितियों के चुनाव
जयपुर: जयपुर की जिला परिषद के 51 मेंबर के चुनाव के लिए वोटिंग होगी। 22 पंचायत समितियों में भी चुनाव कराए जाएंगे। पहले चरण में कोटपूतली, पावटा, शाहपुरा, विराटनगर, जालसू, आमेर, झोटवाड़ा में वोट पड़ेंगे। दूसरे चरण में फागी, माधोपुराजपुरा, किशनगढ़ रेनवाल, जोबनेर, सांभरलेक, दूदू, मौजमाबाद और गोविंदगढ़ में मतदान होगा। तीसरे चरण में तूंगा, बस्सी, आंधी, कोटखावदा, सांगानेर, जमवारामगढ़ और चाकसू पंचायत समितियों में चुनाव होंगे। इन सभी 22 पंचायत समितियों में कुल 446 सदस्य चुने जाएंगे।
भरतपुर : बयाना, वैर, भुसावर, रूपवास, कामां, पहाड़ी, नगर, डीग, कुम्हेर, नदबई, उच्चैन और सेवर।
दौसा : बैजूपाड़ा, महुवा, सिकराय, नांगल राजावतान, लवान, रामगढ़ पचवाड़ा, लालसोट, बसवा, दौसा, बांदीकुई, सिकंदरा।
जोधपुर: फलौदी, बाप, घंटियाली, केरू, मंडोर, ओसियां, तिंवरी, शेरगढ़, बालेसर, सेखाला, चामू, लोहावट, बापिणी, आऊ, देचू, बावड़ी, भोपालगढ़, बिलाड़ा, पीपाड़शहर, लूणी और धवा।
सवाई माधोपुर : बामनवास, गंगापुरसिटी, बौंली, मलारना डूंगर, सवाई माधोपुर, खंडार और चौथ का बरवाडा।
सिरोही : आबू रोड, रेवदर, सिरोही, पिण्डवाड़ा और शिवगंज।
प्रत्येक मतदान बूथ पर मतदाताओं की संख्या 1000
कोविड संक्रमण से बचाव के लिए प्रत्येक मतदान बूथ पर मतदाताओं की संख्या 1000 की गई। पहले एक मतदान बूथ पर सामान्यतः 1100 मतदाताओं की सीमा निर्धारित थी। प्रत्येक बूथ पर 1000 मतदाताओं की संख्या के अनुसार 6 जिलों में 10604 मतदान बूथ होंगे। ईवीएम से चुनाव होंगे, चुनाव के लिए 65 हजार कार्मिकों की आवश्यकता होगी। 12 वैकल्पिक फोटोयुक्त दस्तावेजों में से कोई एक दस्तावेज मतदान के दौरान दिखाना होगा। मतदान दलों में नियुक्त किए जाने वाले कार्मिकों को कोरोना वैक्सीन की कम से कम एक डोज लगना आवश्यक है। ऐसे में इन जिलों में समस्त विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों के स्थानान्तरण और पदस्थापन पर पूर्ण प्रतिबंध होगा।
ये रहेगी खर्च की सीमा
जिला परिषद सदस्य के लिए चुनाव लड़ने पर खर्च की सीमा 1.50 लाख रुपए निर्धारित की गई है। पंचायत समिति सदस्य के लिए खर्च सीमा अधिकतम 75 हजार रुपए निर्धारित की गई है।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- वाणिज्य कर विभाग का सहायक आयुक्त 8 लाख रुपए की घूस लेते हुए गिरफ्तार | टैक्स लायबिलिटी कम करने के एवज में की थी रिश्वत की डिमांड
- Good News: राजस्थान में होगी 1220 चिकित्सकों की भर्ती, नोटिफिकेशन जारी | इस डेट से करें अप्लाई
- सरकार के एक इस आदेश से राजस्थान के 5 लाख पेंशनर्स को मिली बड़ी राहत | जानें क्या हैं आदेश
- PNB वालों ने थमा दी गलत लॉकर की चाबी, गहने लेकर फरार हो गईं मां-बेटी
- Sawai Madhopur News: बालिकाओं को वितरित किए सेनेटरी नैपकिन