राजस्थान का नया DGP कौन? UPSC पैनल से चुना गया बड़ा नाम, मेहरड़ा की 20 दिन की पारी खत्म

जयपुर 

राजस्थान पुलिस के सबसे बड़े पद को लेकर जारी सस्पेंस आखिर खत्म हो गया। प्रदेश सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के वरिष्ठ अधिकारी राजीव कुमार शर्मा को नया पुलिस महानिदेशक (DGP) नियुक्त कर दिया है। सोमवार (30 जून) को मौजूदा डीजीपी रवि प्रकाश मेहरड़ा रिटायर हो गए, जिन्होंने महज 20 दिनों के लिए यह जिम्मेदारी संभाली थी।

77 की उम्र में थमा एक प्रेरक सफर: प्रो. जे. पी. सिंहल का अवसान, शिक्षा जगत शोक में डूबा

दरअसल, हाल ही में संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने राजस्थान सरकार को तीन वरिष्ठ IPS अफसरों के नामों का पैनल भेजा था। इस पैनल में राजीव कुमार शर्मा, राजेश निर्वाण और संजय अग्रवाल शामिल थे। सूत्रों के मुताबिक, इस सूची में सबसे ऊपर राजीव शर्मा का ही नाम था।

राजीव शर्मा अब पूर्व DGP उत्कल रंजन साहू की जगह संभालेंगे, जो कुछ ही समय पहले इस पद से सेवानिवृत्त हुए थे। उत्कल रंजन साहू को सेवानिवृत्ति के बाद राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) का अध्यक्ष नियुक्त कर दिया गया। साहू के रिटायर होने के बाद एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) के डीजीपी रवि प्रकाश मेहरड़ा को राजस्थान डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया था।

राजीव कुमार शर्मा फिलहाल नई दिल्ली में पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो (BPR&D) के महानिदेशक (Director General) के पद पर तैनात हैं। वह राजस्थान कैडर के वरिष्ठतम IPS अफसरों में गिने जाते हैं। इससे पहले वह राजस्थान ACB के डीजी के रूप में भी सेवाएं दे चुके हैं।

मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मथुरा के निवासी राजीव कुमार शर्मा को पुलिस और प्रशासनिक कामकाज का लंबा अनुभव है। उनकी सेवाओं के लिए उन्हें 2014 में राष्ट्रपति पुलिस पदक (President’s Police Medal) से सम्मानित किया गया था।

नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

पटवारियों की जोड़ी पर ACB का शिकंजा, सीमा ज्ञान के लिए 18 हजार की रिश्वत लेते पकड़े गए

77 की उम्र में थमा एक प्रेरक सफर: प्रो. जे. पी. सिंहल का अवसान, शिक्षा जगत शोक में डूबा

ट्रक ड्राइवरों के कत्ल का हरियाणवी गैंगस्टर यूपी में एनकाउंटर में ढेर | हाईवे पर खौफ का दूसरा नाम था संदीप लोहार, तीन राज्यों में दर्ज थे कत्ल-लूट के 16 केस

लाखों कर्मचारियों के करियर पर हाईकोर्ट का तगड़ा फैसला | कहा-कोई कंपनी कर्मचारी को बंधक नहीं बना सकती, पढ़ें ‘ऐतिहासिक फैसला’

खराब CIBIL रेटिंग वाले बैंक कर्मचारी रहेंगे नौकरी से बाहर | मद्रास हाईकोर्ट ने SBI के नियुक्ति रद्द करने के फैसले को सही ठहराया; कहा – ऐसे लोग नियुक्ति के लायक नहीं

‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें