U-TURN या पर्दे के पीछे कोई प्रेशर? | OPS पर सरकार ने अचानक पलटी चाल, रातों-रात नए आदेश जारी—कर्मचारियों ने ली राहत की लंबी सांस

राजस्थान सरकार ने OPS पर बड़ा यू-टर्न लेते हुए रातों-रात नया आदेश जारी किया। 31 अक्टूबर 2023 तक जहां OPS लागू थी, वहां स्कीम जारी रहेगी। कर्मचारियों को राहत।

जयपुर 

“लागू हो गया… नहीं, अब वापस… नहीं, फिर से सोच रहे हैं।” OPS–NPS को लेकर पिछले एक महीने से कर्मचारियों को जिस रोलर-कोस्टर पर बिठा रखा था, उस पर राजस्थान सरकार ने बुधवार अचानक ब्रेक लगा दिया।

राज्य सरकार ने वह फैसला पलट दिया है, जिसने बोर्ड-निगमों और स्वायत्त संस्थानों के हजारों कर्मचारियों को सड़क पर उतरने को मजबूर कर दिया था। वित्त विभाग की ओर से नया आदेश जारी कर दिया गया है—जिन संस्थाओं में 31 अक्टूबर 2023 तक ओल्ड पेंशन स्कीम (OPS) लागू थी, वहां OPS चालू ही रहेगी। मतलब—अब न बंद होगी, न बदली जाएगी।

फैसले बिकते थे, रेट तय थे | ITAT में जज–वकील–हवाला गैंग बेनक़ाब; छापों में 1 करोड़ से अधिक कैश बरामद | CBI ने जज, वकील और रजिस्ट्रार की मिलीभगत पकड़ी

अब जो संस्थाएँ पहले से OPS दे रही हैं, उनके कर्मचारी रिटायरमेंट के बाद भी उसी पेंशन का लाभ लेंगे। सरकार ने साफ कहा है—

  • OPS वाली संस्थाएँ इसे अपने स्तर पर जारी रखें।
  • फंड की व्यवस्था भी वही खुद करेंगी।
  • जिन जगहों पर OPS के विकल्प पत्र भरवा लिए थे, राशि भी जमा करा दी थी लेकिन लाभ शुरू नहीं किया गया—वे अपनी आर्थिक स्थिति सुधरते ही OPS फिर लागू कर सकती हैं।
  • जिन संस्थाओं के पास पैसा नहीं है—वे NPS लागू कर सकती हैं।

आपको बता दें कि 9 अक्टूबर का वह आदेश, जिसमें OPS की जगह NPS लाने की तैयारी की गई थी, ने माहौल गर्म कर दिया था। कर्मचारी संगठनों ने ऐलान कर दिया थायह हम किसी हालत में होने नहीं देंगे।आंदोलनों, विरोध-प्रदर्शनों और लगातार बढ़ते दबाव के बीच सरकार ने आखिरकार रातों-रात U-TURN ले लिया।

अब कर्मचारी संगठनों का कहना है कि यह सिर्फ पहली जीत है—सरकार ने OPS की पगडंडी पर पैर तो पीछे खींच लिया है, लेकिन वे चाहते हैं कि आने वाले समय में OPS पर कोई ‘सरप्राइज अटैक’ न हो। फिलहाल सरकार के इस कदम ने बोर्ड–निगमों में चल रही “तनाव की धूप” पर एक ठंडी छींट जरूर डाल दी है।

नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

फैसले बिकते थे, रेट तय थे | ITAT में जज–वकील–हवाला गैंग बेनक़ाब; छापों में 1 करोड़ से अधिक कैश बरामद | CBI ने जज, वकील और रजिस्ट्रार की मिलीभगत पकड़ी

साइबर फ्रॉड का बड़ा भंडाफोड़, दो कारों में चलता था हवाला-साइबर ठगी का मोबाइल बैंक | 21 लाख कैश, 21.5 किलो चांदी, 90 चेकबुक और 13 पासबुक बरामद

तिलम संघ के जीएम ने समर्थन मूल्य केंद्र आवंटन और गेहूं कट्टा भुगतान के एवज मांगे 1.45 लाख, ACB ने पहली क़िस्त के तीस हजार रुपए लेते हुए दबोचा

टी20 वर्ल्ड कप 2026 का शेड्यूल जारी | इंडिया–पाक एक ही ग्रुप में, 7 फरवरी से शुरू होगा महामुकाबला

केंद्रीय कर्मचारियों का बड़ा एलान: 8वें वेतन आयोग में संशोधन और OPS बहाली को लेकर देशव्यापी आंदोलन

राजस्थान के यात्रियों के लिए खुशख़बरी | दिल्ली से रोज़ाना चलेगी नई एक्सप्रेस ट्रेन, जयपुर सहित इन स्टेशनों पर मिलेगा ठहराव; जानें पूरी टाइमिंग

‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।