भुसावर (भरतपुर)
भरतपुर (Bharatpur) जिले में पंजाब नेशनल बैंक (PNB) की एक शाखा बैंक के डिप्टी मैनेजर की फुर्ती की वजह से लुटने से बच गई। वहीं एक नकाबपोश बदमाश को हथियारों सहित दबोच लिया गया जबकि उसका दूसरा साथी फरार हो गया। बैंक की ओर से मामले में रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है। पुलिस दूसरे बदमाश को तलाश कर रही है।
राजस्थान में महिला RAS अफसर की डेंगू से मौत, 22 दिन से चल रहा था इलाज

घटना शनिवार अपराह्न करीब सवा तीन बजे राजस्थान (Rajasthan) में भरतपुर (Bharatpur) जिले में भुसावर (Bhusawar) के गांव बाछरेन स्थित पंजाब नेशनल बैंक (PNB) की शाखा की है। घटनाक्रम के अनुसार बाइक पर आए दो नकाबपोश बदमाश हथियारों से लैस होकर बैंक में पहुंचे जिनमें से एक तो बैंक के बाहर खड़ा हो गया और दूसरा बदमाश सीधा बैंक में घुसा और बैंक मैनेजर रोहताश मीना पर कट्टा तान दिया और कैश की डिमांड करने लगा। इस दौरान बैंक के डिप्टी मैनेजर विनोद सिंह की नजर पड़ी तो उसने बिना किसी देरी किए पैर से हूटर दबा दिया।
हूटर बजते ही बैंक स्टाफ और आसपास के लोग दौड़ पड़े। इस दौरान भीड़ देखकर एक बदमाश घबरा गया और उसने भागने की कोशिश की। लोगों ने घेर कर उसे दबोच लिया। लेकिन बैंक के बाहर खड़ा बदमाश बाइक को छोड़ मौके से भाग खड़ा हुआ। पकड़े गए बदमाश का नाम हरीराम गुर्जर पुत्र रामवतार निवासी लंगीपुरा सलेमपुर है। पुलिस पूछताछ ने उसे गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है।
तीन दिन से कर रहे थे रेकी
पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी ने बताया कि वे तीन दिन से इस बैंक शाखा की रेकी कर रहे थे। पुलिस के अनुसार इस बैंक शाखा में इससे पहले भी दीवार तोड़कर चोरी का प्रयास किया जा चुका है।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
राजस्थान में महिला RAS अफसर की डेंगू से मौत, 22 दिन से चल रहा था इलाज
सरकार के इस फैसले से प्रदेश के कर्मचारियों को मिली बड़ी राहत | NPS से जुड़ा हुआ है मामला
सरकार ने तय की GPF की दरें, अक्टूबर-दिसंबर इतना मिलेगा इंटरेस्ट
रेलवे कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा, केन्द्रीय केबिनेट ने दी 78 दिनों के बोनस को मंजूरी
राजस्थान के सात लाख कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर; वित्त विभाग ने जारी की अधिसूचना
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें