भरतपुर
पानी और रोजगार के मुद्दे को लेकर रविवार 12 जनवरी को कस्बा हलैना के निडर पार्क में होने जा रहे किसान सम्मेलन सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं। इस सम्मेलन में जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक, पूर्व सांसद पंडित रामकिशन और हरियाणा के प्रमुख किसान नेता दीपक लाम्बा मुख्य रूप में हिस्सा लेंगे। कमालपुरा जिले की सीमा और रास्ते में कई गांवों में किसान स्वागत करेंगे।
किसान नेता और कार्यक्रम संयोजक इन्दल सिंह जाट ने बताया कि किसान सम्मेलन में खेती के लिये सिंचाई के पानी का इंतजाम करने के लिये बाणगंगा नदी को गम्भीर नदी से जोड़ने तथा पांचना बांध के पानी का बंटवारा करने एवं जिले के सूखे पड़े सभी बांधों को इआरसीपी में पेयजल में सम्मलित करने तथा पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना ( इआरसीपी ) के प्रथम चरण की समय सीमा को तीन वर्ष करने तथा इस योजना के प्रथम चरण में ही बाण गंगा, गम्भीर और रुपारेल नदियों को जोड़कर सिंचाई पानी की मांग उठाई जायेगी।
इंदल सिंह ने बताया कि किसान सम्मेलन में पूर्वी राजस्थान के सभी जिलों के किसान नेता हिस्सा लेंगे। इसमें तमाम किसान संगठनों सहित सभी जाति, वर्गो, सांस्कृतिक संगठनों, वकीलों और राजनीतिक कार्यकत्ताओं तथा सभी संगठनों से जुड़े लोगों को आमंत्रित किया गया है। इआरसीपी और यमुना पानी के आन्दोलन में सहयोग करने वाले सभी जिलों के किसान नेता इसमें शामिल होंगे। कार्यक्रम रविवार को प्रातः11 बजे शुरू होगा। किसान सम्मेलन का आयोजन बड़ी संख्या में किसान मिलकर आयोजित कर रह हैं। अनेक गांवों में कमेटियां गठित करके किसान कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये लगातार कार्यरत है।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
सरकार ने दी अब तबादलों की नई डेडलाइन, सीएम ने कहा- ट्रांसफर में पारदर्शिता बरतेंगे
कर्मचारियों के खिलाफ CBI जांच पर सुप्रीम कोर्ट की मुहर, राज्य सरकारों का हस्तक्षेप खत्म
अब पेरेंट्स की इजाजत के बिना बच्चों को नहीं मिलेगा सोशल मीडिया का एक्सेस | मिसयूज पर सख्ती
साल के पहले दिन RBI का बड़ा फैसला: 3 तरह के बैंक अकाउंट बंद, कहीं आपका भी अकाउंट शामिल तो नहीं?
‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
