जयपुर शहर में Phed का शटडाउन, एक दिसम्बर को इन इलाकों में नहीं होगी पानी की सप्लाई

जयपुर 

जयपुर शहर में Phed एक दर्जन से ज्यादा इलाकों में एक दिसंबर को पानी की सप्लाई नहीं करेगा। इस दिन उसने मेंटेनेंस और रिपेयरिंग के काम के लिए सुबह 10 से शाम 6 बजे तक शट डाउन लिया है। इस कारण शहर के एक दर्जन से ज्यादा  इलाकों के करीब पौने दो लाख घरों में पानी की आपूर्ति नहीं होगी। 2 दिसंबर से सप्लाई सामान्य हो जाएगी।

पीएचईडी के  अधिकारियों के अनुसार  बीसलपुर प्रोजेक्ट के तहत रामनिवास बाग और अमानीशाह में बने पम्प हाउस की सफाई और रिपेयरिंग का काम करवाया जाएगा। इसके कारण 1 दिसंबर को सुबह 10 से शाम 6 बजे तक दोनों पम्प हाउस पर शटडाउन रहेगा। इस कारण परकोटा समेत विद्याधर नगर, शास्त्री नगर, दिल्ली बाइपास, सीकर रोड की एक दर्जन से ज्यादा एरिया में पानी की सप्लाई नहीं होगी। शहर का 35 फीसदी एरिया इस शटडाउन से प्रभावित रहेगा।

ये इलाके रहेंगे प्रभावित
वीकेआई रोड नंबर 9 से 14, जीवन दीप कॉलोनी, निवारू रोड की आंशिक कॉलोनियों, मुरलीपुरा, विद्याधर नगर के सेक्टर 1 से 9, अम्बाबाड़ी, सीकर रोड, रामनगर (लंकापुरी) शास्त्री नगर, नाहरी का नाका, भट्‌टा बस्ती ब्लॉक सी व डी, शिवाजी नगर, व्यास कॉलोनी, सुभाषनगर, बनीपार्क, गोपालबाड़ी, मोदीखाना, रामचन्द्र चौकड़ी, घाटगेट, आमेर, जयसिंहपुरा खोर, ईदगाह, बासबदनपुरा, ब्रह्मपुरी, वन विहार, दिल्ली बाइपास। चारदीवारी के जिन एरिया में रात 8 बजे पानी की सप्लाई होती है वह भी कम प्रेशर के साथ की जाएगी।

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?