सार: ACB ने गुरूवार को एक बड़ी कार्रवाई करते एक पटवारी और ग्राम प्रतिहारी को घूस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। दोनों भूमि को राजस्व रिकार्ड में दर्ज करने की एवज में 50 हजार की रिश्वत मांग रहे थे। ACB मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर उनके ठिकानों की तलाशी ले रही है।
ट्रैप की यह कार्रवाई जयपुर ए.सी.बी. मुख्यालय के निर्देश पर बूंदी इकाई द्वारा की गई। गिरफ्तार पटवारी का नाम रामकुमार गुर्जर और प्रतिहारी का नाम गोबरीलाल बोली हलका धनेश्वर तहसील तालेड़ा, जिला बूंदी है। पटवारी पर गोपालपुरा का अतिरिक्त चार्ज भी है। ACB के अतिरिक्त महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी (अतिरिक्त चार्ज महानिदेशक) ने बताया कि ए.सी.बी. की बूंदी इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि भूमि को राजस्व रिकार्ड में दर्ज करने की एवज में रामकुमार गुर्जर पटवारी एवं गोबरीलाल बोली ग्राम प्रतिहारी द्वारा 50 हजार रुपए रिश्वत राशि की मांग कर परेशान किया जा रहा है।
इस पर एसीबी की बूंदी इकाई के उप अधीक्षक पुलिस ज्ञानचंद के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन किया जाकर आज पुलिस निरीक्षक हरीश भारती द्वारा मय टीम के ट्रेप कार्यवाही करते हुए गोबरीलाल ढोली पुत्र रामदयाल निवासी ग्राम गोपालपुरा ग्राम प्रतिहारी को परिवादी से 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी पटवारी रामकुमार गुर्जर पुत्र लाखन सिंह निवासी ग्राम फूसपुरा पोस्ट धोर, तहसील बसेड़ी, जिला धौलपुर हाल निवासी प्लॉट नं0 जे-14, पार्वतीपुरम, कुन्हाडी, कोटा शहर को भी प्रकरण में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी पटवारी रामकुमार गुर्जर द्वारा शिकायत के सत्यापन के दौरान परिवादी से 10 हजार रुपए रिश्वत के रूप में वसूल कर लिए थे।
नोट:अपने मोबाइल पर ‘नई हवा’की खबरें नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
PNB की महिला अफसर सस्पेंड, कर्मचारियों में भड़का असंतोष | जानिए पूरा मामला
मेडिकल क्लेम के लिए 24 घंटे अस्पताल में भर्ती होना जरूरी नहीं’| कंज्यूमर कोर्ट का बड़ा आदेश
इस यूनिवर्सिटी में निकली प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर की वैकेंसी, इस डेट तक कर सकते हैं एप्लाई
ट्रेन में TT ने महिला यात्री के सिर पर किया पेशाब, रेलवे ने नौकरी से किया बर्खास्त
OMG! ऐसी शर्त! आठवीं की स्टूडेंट ने आयरन की खा लीं 45 गोलियां, मौत | पांच की हालत गंभीर