Update News Patwar Recruitment: नकल गिरोह का भंडाफोड़, भरतपुर, बारां, जोधपुर और बीकानेर में 20 लोगों को दबोचा, इनमें एक शिक्षक भी शामिल, नकल डिवाइस बरामद

जयपुर 

राजस्थान के भरतपुर, बारां, जोधपुर और बीकानेर में शनिवार को पटवारी भर्ती परीक्षा के दिन नकल गिरोह के करीब 20 लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया उनसे पूछताछ की जा रही है। अभी तक की जांच के अनुसार इस गिरोह के भी REET के नकल गिरोह सरगना से भी तार जुड़ते नजर आ रहे हैं। पकड़े गए लोगों में एक सरकारी शिक्षक और वकील का एक मुंशी भी शामिल है

भरतपुर जिले में पुलिस ने नगर क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई कर नकल गिरोह के दस सदस्य को गिरफ्तार किया इनमें गिरोह का मुख्य सरगना भी शामिल हैइन दस लोगों में कुछ पटवारी भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थी भी हैं ये लोग आगरा से अलवर परीक्षा देने जा रहे थे उससे पहले ही पुलिस ने उन्हें दबोच लिया

एक दिन पहले आगरा में दी गई थी ट्रेनिंग
भरतपुर में जिस गिरोह को पुलिस ने पकड़ा है उसे शुक्रवार की रात को इन 10 लोगों को आगरा में पेपर सॉल्व करने की ट्रेनिंग दी गई थी आगरा पुलिस को इस गिरोह की सूचना मिली लेकिन तब तक ये लोग अलवर के लिए निकल गए जिसके बाद एसओजी और एटीएस ने भरतपुर के नगर क्षेत्र में इन्हें पकड़ लियागिरोह के मुख्य सरगना जिंतेंद्र गुर्जर को गिरफ्तार किया गया है उससे पुलिस पूछताछ में जुटी है आरोपियों के पास से कुछ प्रश्न पत्र भी मिले हैं पुलिस जांच कर रही है कि क्या ये पेपर लीक कराने में शामिल हैं सभी अभ्यर्थियों का अलवर में सेंटर था।

जोधपुर में डमी पेपर बेचकर लाखों ठगे, सरकारी शिक्षक सहित 5  गिरफ्तार
जोधपुर में पटवारी भर्ती परीक्षा में डमी गिराेह के सदस्यों ने डमी पेपर बेचकर लाखों रुपए ऐंठ लेने का मामला सामने आया हैमामले की भनक लगने पर चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना पुलिस नेमंगलदीप अपार्टमेंट पर छापा मार कर एक सरकारी शिक्षक और एक वकील का मुंशी सहित 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया पुलिस ने पकड़े गए लोगों के कब्जे से लैपटॉप, मोबाइल और डमी पेपर लेने वालों की एक लिस्ट भी बरामद की है

पुलिस के अनुसार राजू मांजू गिरोह से जुड़े इन लोगों ने 2-2 लाख रुपए में डमी पेपर बेचा जिन लोगों ने पेपर लेकर परीक्षार्थियों को बेचा उनको भी यह पता नहीं था कि पेपर डमी है जोधपुर के पाल रोड पर स्थित मंगलदीप अपार्टमेंट से कई लोगों को पेपर व्हाट्सएप के जरिए भेजा गया कुछ लोगों को मौके पर बुलाकर पेपर दिखा कर भी सौदे किए गए

2 लाख रुपए बरामद
पुलिस ने मौके पर 2 लाख रुपए भी बरामद किए है  साथ ही टेलीफोन, इंटरनेट डोंगल, लैपटॉप प्रिंटर वह हरे रंग के कागज पर पेपर के प्रिंट आउट भी बरामद किया है  पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि 2 लाख रुपए जोधपुर की एक महिला ने पेपर के बदले दिए थे  महिला जोधपुर में परीक्षा दे रही थी  उसका पति उदयपुर में परीक्षा देने गया था  उसे अपार्टमेंट में बुलाकर पेपर दिखाया गया था  उसके बाद व्हाट्सएप पर भेजा गया था

पुलिस के अनुसार उपखंड के कानासर के नेवा गांव में पद स्थापित सरकारी शिक्षक ओम प्रकाश (29), फलोदी तहसील के मनीष (20), जोधपुर जिले के लखेरा गांव निवासी सुनील कुमार (31) और बाड़मेर के चौहटन के जगदीश (40) को गिरफ्तार किया गया है

बीकानेर में चप्पल डिवाइस के सरगना तुलसीराम कालेर के भतीजे के मकान पर छापा
बीकानेर के जय नारायण व्यास थाना पुलिस ने नकल गिरोह की सूचना के आधार पर एक मकान में छापा मारा और बड़ी संख्या में नकल की साम्रगी बरामद की है। चप्पल डिवाइस के सरगना तुलसीराम कालेर के भतीजे गौरव कालेर ने यह मकान किराए पर ले रखा था। पुलिस कार्रवाई की भनकर लगते ही गौरव कालेर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामले में एक अभ्यर्थी को गिरफ्तार किया है, जिसके पास बड़ी संख्या में डिवाइस और नकल साम्रगी मिली है।

आपको बता दें कि रीट भर्ती परीक्षा (Reet Exam 2021) में चप्पल डिवाइस (Bluetooth Device) का मुख्य सरगना तुलसीराम कालेर आज तक फरार है। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए जगह-जगह दबिश दे रही है। करीब एक महीने पहले आयोजित हुई रीट परीक्षा में नकल कराने के लिए छह लाख रुपए कीमत में बेची गई नकल डिवाईस लगी चप्पल बनाने वाला तुलसाराम भी बीकानेर से ही था। गौरव कालोर तुलसाराम का ही भतीजा है।

बीकानेर में ही पुलिस ने दूसरी कार्रवाई गंगाशहर थाना क्षेत्र में चौधरी कॉलोनी में की। पुलिस ने यहां भी एक अभ्यर्थी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने अभ्यर्थी के पास से भारी मात्रा में नकल गिरोह का साम्रगी बरामद की है। 

बताया जा रहा है कि जिन चार लोगों को पकड़ा गया है उनमें से दो नामजद हैं और अपराधिक प्रवृति के हैं। उनके खिलाफ पूर्व में भी मुकदमे दर्ज होने की जानकारी सामने आ रही है। पुलिस ने बताया है कि मोबाइल फोन से जुड़ने वाले उपकरण भर मिले हैं। बताया जा रहा है चारों संदिग्धों को नकल कराने के उपकरण देने वाला मास्टरमाइंड गौरव कालोर है।

पटवार भर्ती परीक्षा के पहले चरण में शनिवार को शहर से सटे बोरी गांव में स्थित गुरुकुल महाविद्यालय परीक्षा केंद्र पर पुलिस ने डमी अभ्यर्थी को दबोचा। युवक पाली जिले का रहने वाला है तथा उसने बांसवाड़ा के अभ्यर्थी की एवज में परीक्षा दी। पुलिस ने आरोपी से फर्जी आधारकार्ड सहित अन्य दस्तावेज जब्त किए। साथ ही उसकी ओएमआर शीट पर भी मार्क लगवाया दिया है

दौसा के परीक्षार्थी की जगह बिहार का दे रहा था परीक्षा
बारां में अपेक्स स्कूल के मुख्य गेट पर केंद्र अधीक्षक को फर्जी परीक्षार्थी होने का शक होने पर पकड़ लिया गया और इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी गई इसके बाद पूछताछ करने पर खुलासा हुआ और आधे दर्जन मुन्ना भाई को पकड़ कर पूछताछ की जा रही है पूछताछ के बाद पूरी गैंग का खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है

एडीएम बृजमोहन बैरवा ने बताया कि दौसा के परीक्षार्थी चेतन मीणा की जगह परीक्षा देने बिहार के पटना जिले का निवासी रोशन कुमार पहुंचा था जिसे हमारी फ्लाईंग टीम, पर्यवेक्षक ने पकड़ लिया है इन्हें कोतवाली थाना पुलिस के हवाले कर दिया हैं पुलिस ने आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है एसपी कल्याण मीणा ने बताया कि मामले में युवक से पूछताछ जारी है, जल्द ही अन्य लोगों के नाम भी सामने आ सकते हैं

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?