बैंक गार्ड ने मास्क पहनने को कहा तो भड़क गया कारोबारी, खाली कर दिया अकाउंट; हाथ से गिनवाए 5.84 करोड़ रुपए

बीजिंग 

बैंक के एक सिक्योरिटी गार्ड ने ग्राहक को मास्क लगाने को क्या कह दिया कि वह बुरी तरह भड़क गया और गुस्से में आकर बैंक में जमा 5 मिलियन युआन (लगभग 5,84,74,350 रुपए ) निकाल कर दूसरी बैंक में जमा कर दी। इतना ही नहीं, बैंक को सबक सिखाने के लिए शख्स ने बैंक कर्मचारियों को सारे नोट हाथ से गिनकर देने की विचित्र सजा भी दी। चीनी सोशल मीडिया पर इस घटना की तस्वीरें वायरल हो गई हैं! बैंक कर्मचारियों को यह राशि गिनने में पसीने आ गए और  बैंक के अधिकारी यह सब देख भौंचक्के रह गए।

मामला चीन (China)  में शंघाई की होंगमेई रोड स्थित बैंक ऑफ शंघाई (Bank of Shanghai) का है जहां एक बैंक के सिक्योरिटीगार्ड (Security Guard) ने अकाउंट होल्डर को मास्क (Mask) पहनने के लिए कहा गार्ड से मास्क की बात सुनकर खाताधारक करोड़पति (Millionaire) नाराज हो गया और उसने बैंक में जमा सारी राशि निकाल ली इतना ही नहीं, उस शख्स ने बैंक कर्मचारियों (Bank Employees) को सारे नोट हाथ से गिनकर देने की सजा भी दे डाली

करोड़पति अकाउंट होल्डर का कहना है कि उसने बैंक स्टाफ के व्यवहार व सर्विस में खामी की वजह से यह कदम उठाया जबकि सिक्योरिटी गार्ड का कहना है कि उसने ग्राहक से केवल मास्क पहनने का अनुरोध किया था, जिस पर वो बुरी तरह भड़क गया

दूसरे Bank में जमा कर दी राशि
इस करोड़पति को सोशल नेटवर्किग साइट वीबो (Weibo) पर सनवियर (Sunwear) के नाम से जाना जाता है गार्ड की बातों से नाराज होने के बाद उसने बैंक ऑफ शंघाई की ब्रांच से 5 मिलियन युआन (लगभग 5,84,74,350 रुपये) के बैंक नोट्स निकाल लिए शख्स ने कहा कि बैंक स्टाफ के बुरे व्यवहार के कारण उसने अपने अकाउंट से सभी पैसे निकाले और दूसरे बैंक में डाल दिए

Social Media पर बढ़ी फॉलोइंग
शख्स ने बताया कि बैंक के सिंगल करेंसी काउंटर से इस राशि को निकालने में दो बैंक कर्मियों को करीब 2 घंटे का समय लगा उसने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में यह भी बताया कि चूंकि राशि काफी बड़ी थी, इसलिए उसने बैंक कर्मियों से कहा कि नोटों की काउंटिंग मशीन के बजाए हाथों से की जाए सनवियर की इस पोस्ट के बाद उनकी ऑनलाइन फॉलोइंग बढ़कर 1.7 मिलियन हो गई

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?