भरतपुर से अपह्रत पत्थर व्यापारी को धौलपुर के डांग में बदमाशों के चंगुल से कराया मुक्त, मांगी थी 30 लाख की फिरौती

भरतपुर / धौलपुर 

भरतपुर जिले से फिरौती के लिए अपह्रत किए गए एक पत्थर व्यापारी को शनिवार के दिन पुलिस ने धौलपुर में  अपहरणकर्ताओं के चंगुल से मुक्त करा लिया। पुलिस की घेराबंदी के बाद बदमाश व्यापारी को डांग में ही छोड़ भागे। बदमाशों ने इस पत्थर व्यापारी को छुड़ाने के एवज में बारह लाख की फिरौती मांगी थी।

भरतपुर से अपह्रत पत्थर व्यापारी को धौलपुर के डांग में बदमाशों के चंगुल से कराया मुक्त, मांगी थी 12 लाख की फिरौती
भरतपुर के SP ऑफिस में हाईवोल्टेज ड्रामा, चाचा ससुर, साले और जीजा के बीच हो गई हाथापाई, पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने में किया बंद
दिल दहला देने वाली घटना: होमवर्क नहीं करने टीचर ने इतना बेरहमी से मारा कि बच्चे की निकल गई जान
कोटा में युवक की सरिये और डंडे से पीट-पीटकर हत्या
NRI के खाते से निकाले 1.35 करोड़ रुपए, ICICI बैंक कर्मचारी सहित पांच गिरफ्तार
सिरफिरा आशिक: युवती की हत्या कर खुद को गोली से उड़ाया, हालत गंभीर
पकड़ में आई ऐसी गैंग जो बैंक में अधिक जमापूंजी वाले NRI खातों पर रखती थी खास नजर, HDFC बैंक के 3 कर्मचारी समेत 12 गिरफ्तार
भरतपुर में आधी रात नाबालिग को उठा ले गए 5 बदमाश, किया गैंगरेप
मथुरा: छुट्टी पर घर आई महिला सैन्य कर्मी ने की आत्महत्या, ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर लगाया मौत को गले
शाहजहांपुर वकील हत्याकांड: साथी वकील ने ही दिया था वारदात को अंजाम, 5 घंटे बाद ही गिरफ्तार, सामने आई ये वजह

अपह्रत पत्थर व्यापारी का नाम शिशुपाल सिंह है। उसका गुरूवार के दिन  रुदावल थाना क्षेत्र से अपहरण कर लिया गया था। व्यवसायी के बेटे ने शुक्रवार सुबह अपहरण की जानकारी रुदावल पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस टीमव्यापारी की तलाश में जुट गई। पुलिस को जानकारी मिली थी कि व्यापारी को धौलपुर जिले के डांग इलाके में ले जाया गया है। इसके बाद पुलिस ने शुक्रवार सुबह ही डांग इलाके में डेरा डाल दिया।

बाड़ी के बसई डांग थाना क्षेत्र स्थित एक दर्जन गांव में भरतपुर पुलिस ने दबिश दी। शनिवार सुबह  फिर दबिश दी गई। इस पर पुलिस से घिरता देख बदमाश व्यापारी को छोड़कर भाग गए। पुलिस ने अपहृत को मुक्त करवाकर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

रुदावल थाना प्रभारी मनीष शर्मा ने बताया कि अपह्रत व्यापारी के पुत्र गांव महलपुर चूरा निवासी सोनू ने मामला दर्ज कराया था कि उसके पिता शिशुपाल सिंह परिजनों को बिना बताए बाइक लेकर घर से चले गए। जो रात तक घर वापस नहीं आए। जिस पर परिजनों ने उनको कॉल किया तो मोबाइल बंद आया। शुक्रवार सुबह करीब 5 बजे बंसी पहाड़पुर के किशन नट के मोबाइल पर पत्थर व्यवसायी का फोन आया। जिस पर किशन ने उसके मोबाइल से पत्थर व्यवसायी की पत्नी की बात कराई। जिस पर पत्थर व्यवसायी के फोन पर अपनी पत्नी से कहा कि उसका एक्सीडेंट हो गया है। जिसके लिए किसी को 12 लाख रुपए लेकर धौलपुर जिले के बाड़ी से 17 किलोमीटर आगे भेज देना। जिन्होंने एक मोबाइल नंबर देकर वहां पहुंचकर फोन करने की बात कहीं।