हाईकोर्ट जयपुर पीठ बार एसोसिएशन की नवगठित कार्यकारिणी ने ली शपथ

जयपुर 

राजस्थान हाईकोर्ट की जयपुर पीठ बार एसोसिएशन (Jaipur Bar Association) की नवगठित कार्यकारिणी को शनिवार के दिन मुख्य न्यायाधीश अकील अहमद कुरैशी (Chief Justice Aqeel Ahmed Qureshi) और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Lok Sabha Speaker Om Birla) ने शपथ दिलाई केंद्रीय न्याय राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल सहित अन्य कई गणमान्य लोग भी इस मौके पर मौजूद रहे

इस मौके पर केंद्रीय न्याय राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल ने वकीलों को विधिक अंत्योदय का आगाज करने का आह्वान करते हुए कहा कि अदम पैरवी के मामलों में पैरवी करें तो गरीबों का भला हो सकता है बघेल ने कहा कि आजादी की लड़ाई में अधिवक्ताओं का अहम योगदान रहा है

उन्होंने कहा कि आज लंबित मामलों की हर जगह चर्चा होती है लेकिन इसके लिए सिर्फ बार या बेंच दोषी नहीं है यह एक लंबी प्रक्रिया है जिसमें हर स्तर पर सुधार की जरुरत  हैउन्होंने वर्चुअल सुनवाई की प्रक्रिया पर जोर देते हुए कहा कि कई बार जांच अधिकारी या गवाहों के तबादले होने से मुकदमों की पेंडेंसी बढ़ती है इससे मामले की सुनवाई पर भी असर होता है ऐसे में वर्चुअल सुनवाई से काफी हद तक राहत मिल सकती है मद्रास हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस एनएन भंडारी ने युवा अधिवक्ताओं के लिए सार्थक पहल करने का सुझाव दिया

न्यायाधीशों की कमी पूरी करने की मांग
नवनिर्वाचित अध्यक्ष भुवनेश शर्मा ने समारोह में न्यायाधीशों की कमी पूरी करने की मांग रखी इसके साथ ही जमानत पेश होने पर 24 घंटे में सुनवाई की मांग भी की उन्होंने बताया कि जयपुर सांसद रामचरण बोहरा ने इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 1 करोड़ रुपए देने की घोषणा की है

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?