जयपुर
अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ राजस्थान के तत्वावधान में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के पांच वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में ‘नीति से परिवर्तन तक’ विषयक सेमिनार का आयोजन माँ शबरी राजकीय कन्या महाविद्यालय, गणगौरी बाजार, जयपुर में दिनांक 4 अगस्त 2025 को संपन्न हुआ।कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. ओ.पी. मीणा ने की।
सेमिनार के मुख्य वक्ता प्रो. हरवीर डागुर ने शिक्षा में भारतीयता के समावेश की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि भारत को पुनः विश्वगुरु के पद पर स्थापित करने हेतु भारतीय ज्ञान परंपरा को प्राथमिकता देनी होगी, जिस आधार पर ही राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का ढांचा खड़ा किया गया है।
द्वितीय मुख्य वक्ता प्रो. विवेक मंडोत ने नीति के विभिन्न पहलुओं को विस्तारपूर्वक समझाते हुए कहा कि SEC, VAC और MDC जैसे पाठ्यक्रमों के माध्यम से विद्यार्थी अपनी रुचि और क्षमता के अनुसार विषयों का चयन कर आत्मविकास एवं राष्ट्रनिर्माण में सहभागी बन सकती हैं।

प्राचार्य प्रो. ओ.पी. मीणा ने अपने अध्यक्षीय वक्तव्य में नई शिक्षा नीति को आधुनिकता और प्रगति का मार्गदर्शक बताया और छात्राओं को इस नीति का अधिकतम लाभ उठाने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम का संयोजन और संचालन डॉ. रेखा शर्मा द्वारा किया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय की प्रबुद्ध संकाय सदस्यगण—
प्रो. सुलोचना शर्मा, प्रो. अनुजा शर्मा, श्रीमती निशा माथुर, प्रो. रेनू सिंह, डॉ. जगजीवन राम बैरवा, श्रीमती किरण बाला शर्मा, डॉ. सुशीला सारस्वत, श्री गौरव गिरीश जोशी, डॉ. मुकेश कुमार और डॉ. प्रियंका उपस्थित रहे।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
35 जरूरी दवाएं हुईं सस्ती, दिल-डायबिटीज-इंफेक्शन के मरीजों को बड़ी राहत | देखें लिस्ट
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें