दौसा जिले की एक 24 साल की एक युवती की उसके मुंहबोले भाई द्वारा जयपुर में हत्या कर देने का मामला सामने आया है। हत्या के बाद से आरोपी फरार है। इस मुंहबोले भाई ने युवती से नाजायज संबंधों के वीडियो बनाकर उसे ब्लेकमेल करता रहा और फिर जयपुर में बुलाकर हत्या कर दी।
मृतका युवती की मां ने फरार युवक अजय बैरवा निवासी अगावली,तहसील, सिकराय जिला दौसा के खिलाफ जयपुर के प्रताप नगर थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया है। मृतका युवती दौसा जिले में सदर थाना क्षेत्र में एक गांव की रहने वाली थी। युवती की मां ने पुलिस में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि आरोपी अजय बैरवा ने पढ़ाई के बहाने नजदीकियां बढ़ाकर उसकी बेटी को धर्म बहन बना लिया था। इस बहाने अजय बैरवा का युवती के घर आना-जाना बढ़ गया था। इस आड़ में अजय ने युवती से अवैध संबंध बनाए और मोबाइल फोन से वीडियो भी बना लिए। इनको वायरल करने की धमकियां देकर अजय ने पैसों की डिमांड करना शुरू कर दी।
परेशान पिता ने कर ली थी आत्महत्या
बेटी ने अपने माता पिता को आपबीती बताई। लेकिन बदनामी के डर से चुप रहे। युवती ने कई बार अजय के चंगुल से निकलने की कोशिश की। लेकिन, अजय परिवार को ब्लैकमेल कर रुपए ऐंठता रहा। इससे अवसाद में आकर युवती के पिता ने कुछ महीनों पहले आत्महत्या कर ली थी।
कम्पीटिशन एग्जाम की तैयारी के बहाने जयपुर ले गया
पुलिस में दर्ज कराई रिपोर्ट के अनुसार आरोपी युवक करीब 15-20 दिन पहले उनकी बेटी को कम्पीटिशन एग्जाम की तैयारी करने के बहाने जयपुर ले गया और प्रताप नगर में गोदावरी अपार्टमेंट में रहने लगे। इस बीच 3 अक्टूबर को बेटी ने दो तीन बार अपनी मां को फोन कर बताया कि वह घर आना चाहती है। कपड़े भी बैग में पैक है। लेकिन अजय नहीं आने दे रहा है। वह घर से पैसे मंगवाने का दबाव डाल रहा है। आपत्तिजनक वीडियो भी वायरल करने की धमकी दे रहा है।
इसके बाद अजय ने युवती की मां को फोन कर बेटी की मौत की खबर दी। इससे वह घबरा गई। अकेली होने से वह तुरंत जयपुर नहीं आ सकी। अगले दिन वहां पुलिस थाने में मदद के लिए पहुंची। तब जयपुर भेज दिया। यहां हत्या का केस दर्ज करवाया।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- RPS से प्रमोट हुए अफसरों को नई तैनाती | पति-पत्नी की जोड़ी भी शामिल, देखिए किसे कहां मिली जिम्मेदारी
- भरतपुर में महारास महोत्सव-2025 | लायंस क्लब कोहिनूर ने डांडिया-गरबा से राधा-कृष्ण की भक्ति और रंगारंग संस्कृति में रचा रंग, कपल डांस और भजनों ने बांधा समां
- बैंक में दिनदहाड़े डाका, कर्मचारियों और ग्राहकों को बंधक बनाकर 2.5 करोड़ लूट कर भागे बदमाश
- 10 बीघा जमीन के नामांतरण के लिए पटवारी ने मांगे 50 लाख, 30 लाख लेते हुए दलाल गिरफ्तार | ACB की भनक लगते ही पटवारी हुआ फरार
- शारदीय नवरात्रि 2025: मां दुर्गा की साधना और शक्ति आराधना की शुरुआत 22 सितंबर से, जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
- मोदी ने जगाया देश का स्वाभिमान | जीएसटी से आत्मनिर्भर भारत तक, प्रधानमंत्री के सम्बोधन ने भरी नई ऊर्जा
- चंडीगढ़ में डीएमए प्रतिनिधिमंडल की बड़ी पहल | हरियाणा मेडिकल काउंसिल से मुलाकात, विदेशी मेडिकल ग्रेजुएट्स के मुद्दे उठाए
- हैदराबाद यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में ABVP की ऐतिहासिक जीत | NSUI उम्मीदवार NOTA से भी पीछे, वामपंथी गढ़ टूटा
- चलती रोडवेज बस बनी आग का गोला | कोटा में बड़ा हादसा टला, सूझबूझ से बची सवारियों की जान
- हार्टफुलनेस सेंटर उदयपुर में ‘युवा समिट डे’ | नशा मुक्त भारत के संकल्प के साथ गूंजा दाजी का प्रेरक संदेश