हरकत में आया नगर निगम, समस्याओं को जानने आयुक्त दल-बल सहित वार्ड 43 पहुंचे

भरतपुर 

नगर निगम के वार्ड 43 में  व्याप्त समस्याओं जानने के लिए निगम आयुक्त रिछपाल सिंह बुडरक दल-बल सहित मौके पर पहुंचे और वार्ड का सर्वे किया इस दौरान उनके साथ टीम मेंअतिक्रमण एवं सफाई प्रभारी संजय सिंह, सीएसआई वेदराम, लाइन कंपनी के मैनेजर संजय सिंह गुर्जर व सफाई निरीक्षक नरेश बघेला सहित वार्ड पार्षद दीपक मुदगल भी थे

‘बचपन से युवावस्था तक RSS से जुड़ा रहा और अब भी जुड़ा रहूंगा…’ | हाईकोर्ट जज ने रिटायर होते ही बेधड़क कह दी यह बड़ी बात

निरीक्षण के दौरान निगम आयुक्त ने वार्ड में हो रही परेशानियों को गंभीरता से समझते हुए उनके निराकरण के आदेश दिए। आयुक्त ने पिछले कई दिन से ट्रांसफार्मर के नीचे हो रहे अतिक्रमण के संदर्भ में उस परिवार को बुलाकर दो दिन की मोहलत देते हुए खराब वाहन व सामान तुरंत प्रभाव से  हटाने के आदेश दिए। दो मोरा नाले की सफाई  को बरसात पूर्व पूर्ण करने का आश्वासन दिया। सैनी मोहल्ला नाले के पास सरस बूथ  से प्लास्टिक के गिलास जब्त किए और बूथ में पड़ी शराब व बीयर  खाली बोतल देखकर नाराजगी जताते हुए बूथ संचालक को अतिक्रमण को तुरंत प्रभाव से हटाने की हिदायत दी। निरीक्षण के दौरान आयुक्त निवास से मात्र 50 मीटर की दूरी पर भगत सिंह चौराहे पर रखे सरस बूथ को उसके संचालक द्वारा किराए पर देना पाया गया। इसके साथ ही वहां ज्यूस की दुकान के लिए भी अतिक्रमण पाया गया।

आयुक्त द्वारा वार्ड में स्थित  पार्कों में टूटे हुए झूले, जिम को तुरंत ठीक कराने के आदेश देते हुए हेज कटिंग पार्कों की साफ सफाई व नालों की सफाई के आदेश दिए। जलदाय विभाग द्वारा वार्ड में खोदे गए गड्ढों को तुरंत भरने के लिए जलदाय विभाग के अधिकारियों से संपर्क किया।

आयुक्त ने वार्ड पार्षद दीपक मुदगल से वार्ड की विभिन्न समस्याओं की जानकारी ली। पार्षद मुदगल ने बताया कि पिछले चार वर्षों में पहली बार किसी आयुक्त ने वार्ड के हाल जानने का प्रयास किया है। मुदगल ने कहा कि पिछले तीन वर्षों से वार्ड में जमादार नहीं है। इसलिए वार्ड में  सफाई और बंद लाइट व अन्य समस्याओं के लिए दिन रात खुद ही जाना पड़ता है।  उसके बाद भी निगम में कोई सुनवाई नहीं होती।

पार्षद ने कहा कि वार्ड में कुछ निर्माण कार्यों की आवश्कता है जिससे आमजन को लाभ मिलेगा। टूटे हुए फेरोवोवर शीघ्र बदलवाने को कहा। आयुक्त ने वार्ड पार्षद दीपक मुदगल की जागरूकता और अपने वार्ड के लिए किए जा रहे अथक प्रयासों की सराहना की।

नई हवा’ की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

‘बचपन से युवावस्था तक RSS से जुड़ा रहा और अब भी जुड़ा रहूंगा…’ | हाईकोर्ट जज ने रिटायर होते ही बेधड़क कह दी यह बड़ी बात

Good News: मानसून ने दी 72 घंटे पहले दस्तक, अंडमान सागर के तट पर पहुंचा | जानें आपके प्रदेश में कब तक आएगा

भरतपुर राजघराने में ‘राजा-रानी’ की लड़ाई, दिव्या बोलीं- मैंने मुंह खोला तो… देखें ये वीडियो | विश्वेन्द्र सिंह ने लगाया था आरोप; पत्नी मारती है, भरपेट खाना भी नहीं देती…

आगरा के जूता कारोबारी के IT की रेड, 60 करोड़ कैश बरामद | बेड-गद्दों में छिपाए थे नोट

जिस पिता का बनवा लिया था मृत्यु प्रमाण पत्र, वह 30 साल बाद अपनाघर में मिला | पिता-पुत्रों का भावुक मिलन | पत्नी वियोग में खो बैठे थे मानसिक संतुलन

SEBI ने बदल दिया ये खास नियम, म्‍यूचुअल फंड में निवेश करने वालों को मिली बड़ी राहत

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें