जयपुर
मदन मोहन मालवीय नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MNIT), जयपुर के दीक्षा सभागार में आज शाम 4 बजे एक बेहद प्रेरणादायक और वैचारिक ऊर्जा से भरा कार्यक्रम संपन्न हुआ। स्वदेशी जागरण मंच द्वारा चलाए जा रहे स्वावलंबन भारत अभियान के अंतर्गत आयोजित इस कार्यक्रम में देश के युवाओं से आत्मनिर्भर बनने और भारत को विश्वगुरु बनाने के आह्वान के स्वर गूंजे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता एमएनआईटी के सहायक निदेशक प्रो. राकेश जैन ने की, जबकि मंच पर मुख्य अतिथि और मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित थे – जोहो कॉरपोरेशन के सीईओ एवं पद्मश्री सम्मानित डॉ. श्रीधर वेम्बु, जो कि स्वावलंबन भारत अभियान के अखिल भारतीय संरक्षक भी हैं।
“भारत को दुनिया की महाशक्ति बनाना है, तो युवाओं को ‘Job Seeker’ नहीं, ‘Job Creator’ बनना होगा” – डॉ. वेम्बु
डॉ. वेम्बु ने युवाओं, नवोदित उद्यमियों, इंजीनियरिंग छात्रों, कर सलाहकारों, अधिवक्ताओं और शिक्षाविदों को संबोधित करते हुए कहा,
“हमारे पास सिर्फ डिग्री नहीं, दिशा होनी चाहिए। भारत की युवा ऊर्जा अगर सही दिशा में उद्यमिता और स्वदेशी विचारधारा के साथ चले, तो कोई ताकत भारत को महाशक्ति बनने से नहीं रोक सकती।”
उन्होंने जोहो कॉरपोरेशन के ग्रामीण भारत को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने के प्रयासों का उदाहरण देते हुए बताया कि किस तरह आत्मनिर्भरता की सोच और जमीनी जुड़ाव से ही सच्चा स्वावलंबन आता है।
दीप प्रज्वलन से आरंभ, राष्ट्रगान से संपन्न | मंच पर हुआ वैचारिक मंथन का संगम
कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. वेम्बु द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ। इसके बाद विचार विभाग प्रमुख सीए श्री राजेश कंदोई ने संचालन संभाला, जबकि क्षेत्र प्रचार प्रमुख एडवोकेट सुदेश सैनी ने मुख्य वक्ता का परिचय दिया। जयपुर प्रांत के सह अभियान समन्वयक श्री दिनेश शर्मा ने ‘स्वावलंबन भारत अभियान’ की संकल्पना और उसके राष्ट्रीय स्वरूप की जानकारी दी।
कार्यक्रम में छात्रों से लेकर प्रोफेसर्स तक, हर किसी ने डॉ. वेम्बु के वक्तव्य को ध्यानपूर्वक सुना और उस विचारधारा से जुड़ने की प्रेरणा ली, जो “स्वदेशी सोच से वैश्विक सफलता” की ओर ले जाती है।
अंत में, एमएनआईटी के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के प्रमुख प्रो. राकेश जैन ने सभी अतिथियों, आयोजकों और उपस्थित श्रोताओं का आभार व्यक्त किया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
यह क्यों है खास?
डॉ. वेम्बु जैसे वैश्विक आइकन का जयपुर आगमन और युवाओं को स्वदेशी सोच से जोड़ने की पहल।
जोहो जैसी इंटरनेशनल टेक कंपनी का ग्रामीण भारत से जुड़ाव और आत्मनिर्भर भारत का उदाहरण।
MNIT जैसे तकनीकी संस्थान में वैचारिक जागरण की पहल, जिससे सिर्फ करियर नहीं, चरित्र निर्माण की बात हुई।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
35 जरूरी दवाएं हुईं सस्ती, दिल-डायबिटीज-इंफेक्शन के मरीजों को बड़ी राहत | देखें लिस्ट
बैंकों में हर शनिवार को छुट्टी? | सरकार ने संसद में खोले 5 डे वर्किंग प्लान के पत्ते, जानिए क्या
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें