जयपुर
राजस्थान हाईकोर्ट के सबसे वरिष्ठ जज के रूप में कार्यरत जस्टिस एमएम श्रीवास्तव राजस्थान हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश होंगे। वर्तमान मुख्य न्यायाधीश अकील कुरैशी 6 मार्च को सेवानिवृत हो रहे हैं।

जस्टिस अकील कुरैशी के रिटायरमेंट के बाद अगले ही दिन सात मार्च से वरिष्ठ जज एमएम श्रीवास्तव मुख्य न्यायाधीश के कार्य का निर्वहन करेंगे। उनकी नियुक्ति के आदेश केंद्रीय कानून मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी किए गए।

जस्टिस एमएम श्रीवास्तव पिछले साल ही छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट से स्थानांतरित हो कर आए हैं। बिलासपुर निवासी जस्टिस श्रीवास्तव ने केआर लॉ कालेज बिलासपुर से एलएलबी पूर्ण करने के बाद राजगढ़ में वकालत में शुरू की। 10 दिसंबर 2009 को उन्हें छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का जज नियुक्त किया गया जहां वे 17 अक्टूबर 2021 तक कार्यरत रहे। पिछले साल सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिश पर केन्द्र ने जस्टिस एमएम श्रीवास्तव का तबादला राजस्थान हाईकोर्ट में किया था।
भागलपुर में भयानक बम विस्फोट, 12 लोगों की मौत
यूक्रेन में जब तिरंगा लेकर निकले पाकिस्तान और तुर्की के स्टूडेंट्स, हम सबको गर्व से भर देगी ये खबर
एक फैसला और अचानक मौन हो गई देश भर में स्थानीय रेडियो कार्यक्रम की आवाज़, सुर खामोश