मुख्यमंत्री गहलोत के खेमे का पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट खेमे पर बड़ा हमला, जयचंद बचेंगे नहीं

जयपुर 

राजस्थान में जिला परिषद के चुनाव में कांग्रेस की किरकिरी होने के बाद अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खेमे और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट खेमे के बीच फिर से तलवारें खिंचती नजर आ रही हैं। अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खेमे ने पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट खेमे पर बड़ा हमला बोला है और कहा है कि पार्टी के जयचंद बचेंगे नहीं।

आपको बता दें कि जयपुर जिला परिषद में बहुमत होने के बाद भी कांग्रेस जिला प्रमुख का पद क्रॉस वोटिंग के चलते गंवा बैठी थी। कांग्रेस के टिकट पर जिला परिषद सदस्य बनीं रमा देवी ने सुबह होते-होते अपना खेमा बदल लिया और भाजपा में शामिल हो गईं। भाजपा ने भी उनको अपना उम्मीदवार बना कर जिला प्रमुख बनवा दिया।

सूत्रों के अनुसार पायलट कैंप के कट्टर समर्थक विधायक वेद प्रकाश सोलंकी रमा देवी को ही जिला प्रमुख बनाना चाहते थे और इसे लेकर उनकी कांग्रेस के प्रदेश नेतृत्व से भी लगातार बातचीत चल रही थी, लेकिन आनन-फानन में प्रदेश नेतृत्व ने रमा देवी की बजाए सरोज कुमारी शर्मा को जिला प्रमुख का कांग्रेस का अधिकृत प्रत्याशी बना दिया, जिससे वेद प्रकाश सोलंकी नाराज हो गए। और उन्होंने प्रदेश कांग्रेस के नेताओं में से किसी का भी फोन रिसीव करना बंद कर दिया। और सोलंकी ने रमा देवी को भाजपा खेमे में जाने की सहमति दे दी।

सचिन खेमे के झटके से नहीं उबरी कांग्रेस
पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट खेमे के इस झटके से कांग्रेस नहीं उबर सकी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कट्टर समर्थक सरकार के मंत्री खेल मंत्री अशोक चांदना सचिन खेमे को कांग्रेस की हुई किरकिरी का जवाब देने सामने आए। चांदना ने नाम लिए बिना सचिन पायलट खेमे पर बड़ा हमला बोल दिया।

अशोक चांदना (Ashok Chandana) ने खेल परिषद में मंगलवार को आयोजित हुई एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि मुझे बीजेपी से कोई शिकायत नहीं। लेकिन कांग्रेस पार्टी के ‘जयचंद’ बीजेपी के हाथों बिक गए और अब ये बचेंगे नहीं। इसकी शिकायत आलाकमान तक जरूर जाएगी। उन्होंने सीधी चेतावनी देते हुए कहा कि ऐसे लोग बचेंगे नहीं। चांदना ने कुछ नेताओं को ‘जयचंद’ तक कह दिया। उन्होंने कहा- कांग्रेस में रहकर ये जयचंद बीजेपी का काम कर रहे हैं। इनकी शक्ल पर मंशा साफ दिखती है।

राजनीति में मुर्दे दफन नहीं होते
चांदना ने कहा- ये लोग रह तो कांग्रेस में रहे हैं, लेकिन काम बीजेपी का कर रहे हैं। एक साल पहले ही बीजेपी के हाथ बिक गए हैं। चांदना ने यहां तक कह दिया कि राजनीति में ‘मुर्दे दफन नहीं होते, उखाड़े जाते हैं।’ इसलिए कांग्रेस में रहकर कांग्रेस को निपटाने की कोशिश करने वाले जयचंदों को आगे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि आलाकमान ने और मुख्यमंत्री ने एक साल पहले ‘फॉरगेट एंड फॉरगिव’ पॉलिसी के तहत बड़ा दिल रखकर सबका स्वागत किया। उसके बाद भी अगर इस तरह की धोखाधड़ी पार्टी के साथ होती है तो निश्चित रूप से ऊपर तक शिकायत जाएगी।

वेद प्रकाश सोलंकी के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश
इस बीच सूत्रों के अनुसार प्रदेश कांग्रेस ने  सचिन पायलट समर्थक विधायक वेद प्रकाश सोलंकी को क्रॉस वोटिंग के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए कार्रवाई की सिफारिश की है।पार्टी का कहना है कि  वेद प्रकाश सोलंकी के कहने पर ही जिला प्रमुख चुनाव में बगावत करने वाले दोनों जिला परिषद सदस्यों को टिकट दिए थे।

सोलंकी ने आरोपों को बताया गलत
वेद प्रकाश सोलंकी ने खुद पर लगे आरोपों को गलत बताया है। सोलंकी ने कहा है कि स्थानीय कांग्रेस नेता गड़बड़ी करेंगे, इस बारे में पहले ही प्रदेशाध्यक्ष को अवगत करा दिया था। फिर भी संगठन ने कोई कदम नहीं उठाया। अब उन्हें जिम्मेदार ठहराना गलत है। बाकी जिलों में भी क्रॉस वोटिंग हुई है। अब खेल मंत्री अशोक चांदना ने क्रॉस वोटिंग के लिए पायलट खेमे को ही जिम्मेदार ठहरा दिया है।

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?